4 एक्शन, 1 सस्पेंस थ्रिलर, OTT पर रिलीज होंगी ये 6 बड़ी फिल्में, एक का तो बजट है 250 करोड़ के पार
इस लिस्ट में पिछले साल आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शुमार है. वहीं एक ऐसी फ्रैंचाइजी की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है जिसका दर्शकों को एक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था. जल्द ही रिलीज होने वाली इन सीक्वल फिल्मों की सूची में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं.सबसे पहले बात करेंगे संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ की. पिछले साल आई फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का ऐलान कर दिया गया है जो सुनते ही दर्शक खुशी से झूम उठे हैं.
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के बाद अब रणवीर सिंह ‘डॉन’ बनने को तैयार हैं. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ‘डॉन 3’ इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होने वाली है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म का ऐलान किया था. सिंघम’ बन पर्दे पर छाने वाले अजय देवगन फिर एक बार पुलिस की वर्दी पहन सिल्वर स्क्रीन पर लौटने को तैयार हैं. अजय देवगन की ‘सिंघम’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ऐलान हो गया है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी और अजेय देवगन मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं.
राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल का ऐलान पिछले साल ही हो गया था. सीक्वल में दर्शकों को पहली फिल्म की ही स्टारकास्ट नजर आने वाली है. ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की बात हो तो ‘हाउसफुल’ का जिक्र होना तय है. इस सफल कॉमेडी फिल्म की फ्रेंचाइजी की 4 फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने ऑडियंस को खूब गुदगुदाया. अब जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ आपको हंसी से लोट-पोट करने आ रही है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस बॉलीवुड फिल्म में अनोखे तरह का एक्शन देखने को मिला था. इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल ‘वॉर 2’ का ऐलान हो गया है.