1951 से 1995 तक… 1 ही नाम से बनी 4 फिल्में, 3 हुईं फ्लॉप, लेकिन 1 ने बॉक्स ऑफिस पर रच डाला था इतिहास

नई दिल्ली. साल 1951 से लेकर 1995 तक ‘बाजी (Baazi)’ नाम से 4 बार 4 अलग-अलग फिल्में बनीं, जिनमें से सिर्फ 1 फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाई. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब पहली बार ‘बाजी’ नाम से फिल्म बनी तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच डाला, फिर मेकर्स ने इसी नाम से जब-जब फिल्में बनाईं, उन्हें सिर्फ नुकसान का ही सामना करना पड़ा. तो चलिए, आपको उन 4 फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

बाजी (1951): सबसे पहले ‘बाजी’ नाम की फिल्म 1 जुलाई 1951 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन गुरु दत्त ने किया था. यह देवानंद के प्रोडक्शन हाउस नवकेतन फिल्म्स की दूसरी फिल्म थी और विकिपीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देवानंद द्वारा गुरु दत्त को उनके संघर्ष के दिनों में दिए गए वादे के अनुसार, फिल्म का निर्देशन दत्त को दिया गया था.

यह पहली फिल्म थी जिसमें देवानंद रैपिड-फायर की अपनी अनूठी शैली के साथ आए थे. यह बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी और ‘आवारा’ के बाद 1951 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

बाजी (1968): दूसरी बार ‘बाजी’ नाम की फिल्म 1 नवंबर 1968 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो एक थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन मोनी भट्टाचार्जी ने किया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, वहीदा रहमान, जॉनी वॉकर, हेलेन साथ नजर आए थे.

इस फिल्म का संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने तैयार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था और एवरेज साबित हुई थी.

बाजी (1984): तीसरी बार ‘बाजी’ नाम से फिल्म 27 अप्रैल 1984 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें भी धर्मेंद्र ही लीड रोल निभाते नजर आए थे. यह एक एक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन राज एन. सिप्पी ने किया था.

फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रेखा, मिथुन चक्रवर्ती, रंजीता, शक्ति कपूर, मदन पुरी और मैक मोहन अहम भूमिकाओं में थे. इस फिल्म का भी कुछ खास असर देखने को नहीं मिला था और बॉक्स ऑफिस पर यह एवरेज साबित हुई थी ।

बाजी (1995): चौथी बार ‘बाजी’ नाम से फिल्म 14 अप्रैल 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. यह फिल्म दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी.

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित थी और फिल्म में आमिर खान के साथ ममता कुलकर्णी लीड रोल में नजर आई थीं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *