40 साल में पहली बार पीएम मोदी करेंगे ऑस्ट्रिया का दौरा, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे 40 साल में पहली बार ऑस्ट्रिया की दो दिवासीय यात्रा पर जाएंगे. पीएम 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगे. ऑस्ट्रिया के प्रधानमंत्री कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए ऑस्ट्रिया की उनकी यात्रा पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
ऑस्ट्रिया के पीएम ने पोस्ट कर लिखा, मैं पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक हूं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते वियना का दौरा करेंगे. पिछले 40 साल में ऑस्ट्रिया में यह भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. साथ ही ऑस्ट्रिया के पीएम ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हम भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
ऑस्ट्रिया के पीएम ने कहा कि इस यात्रा के चलते ऑस्ट्रिया और भारत को अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रिया के पीएम के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने पहले उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 75 साल के द्विपक्षीय संबंधों को मनाने के इस ऐतिहासिक अवसर पर ऑस्ट्रिया का दौरा करना सम्मान की बात है.
Thank you, Chancellor @karlnehammer. It is indeed an honour to visit Austria to mark this historic occasion. I look forward to our discussions on strengthening the bonds between our nations and exploring new avenues of cooperation. The shared values of democracy, freedom and rule
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2024
पहले रूस फिर ऑस्ट्रिया का करेंगे दौरा
पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नये रास्ते तलाशने पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी आठ और नौ जुलाई को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. जिसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया जाएंगे और 9-10 जुलाई को ऑस्ट्रिया में रहेंगे. पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रिया के चांसलर के साथ बातचीत करेंगे. मोदी वियना में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे.