4000 करोड़ के महल में रहते हैं अबू धाबी के प्रिंस, अगले हफ्ते आ रहे हैं भारत, जानें कितनी है नेटवर्थ

साल 2022 में दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता हुआ जिसके लागू होने के बाद कारोबारी साल 2023 में दोतरफा व्यापार में वृद्धि दर्ज की गई. दोनों देशों के दोतरफा व्यापार में लगभग 85 बिलियन डॉलर की बढ़त हुई.
अमेरिका और चीन के बाद भारत के व्यापार सेक्टर में सबसे बड़ी भागीदारी यूएई निभाता है. साथ ही यूएई भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन भी है.
यूएई भारत में सातवां सबसे बड़ा निवेशक है. अप्रैल 2000 से सितंबर 2023 तक यूएई ने 16.67 बिलियन डॉलर का फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (एफडीआई) किया है. अल नाहयान के संपत्ति की बात करें तो साल 2023 में वह दुनिया के सबसे धनी परिवार के रूप में उभरे. उन्होंने जेफ बेजोस और वॉरेन बफेट को भी पीछे छोड़ दिया हैं. 305 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ, अल नाहयान ने वॉलमार्ट के वाल्टन को भी पछाड़ दिया है. इससे पहले शेख खालिद तीन सितंबर को भारत आए थे तब उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) के अबू धाबी परिसर का उद्घाटन किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *