भारत में इतिहास रचने उतरेंगे 41 साल के जेम्स एंडरसन… अश्विन भी बनाएंगे धांसू रिकॉर्ड

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मुकाबला कल (2 फरवरी) से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

इस दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इसमें चोटिल जैक लीच की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह मिली है. इस मैच में उतरने के साथ ही 41 साल के एंडरसन इतिहास रच देंगे.

भारत में खेलने वाले उम्रदराज तेज गेंदबाज

दरअसल, एंडरसन का यह छठा भारतीय दौरा रहेगा. वो पहला मैच उतरने के साथ ही भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन जाएंगे. हालांकि इससे पहले भी कई उम्रदराज प्लेयर्स ने भारत में टेस्ट खेला है, लेकिन वो तेज गेंदबाज नहीं रहे थे.
इससे पहले भारत में सबसे उम्रदराज प्लेयर्स में जिम्बाब्वे के स्पिनर जॉन ट्रैकोस (45), पाकिस्तान के लेग स्पिनर आमिर इलाही (44), इंग्लैंड के विकेटकीपर हैरी एलियट (42) और भारत के ही स्पिन ऑलराउंडर वीनू मांकड़ (41) ने टेस्ट मैच खेले हैं.

अश्विन-एंडरसन बना सकते हैं महारिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर फैन्स की खास नजरें रहेंगी. ये दोनों ही दिग्गज टेस्ट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करने के बेहद करीब हैं. एंडरसन जहां 700 टेस्ट विकेट लेने के कारनामे से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं.

वहीं अश्विन को भी 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 4 विकेट चाहिए. उन्होंने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट ल‍िए हैं. इस दौरान अश्विन ने 34 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए. दूसरी तरफ एंडरसन के नाम पर 183 टेस्ट मैचों में 690 विकेट दर्ज हैं. एंडरसन ने 32 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए हैं.

एंडरसन बनेंगे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और पहले तेज गेंदबाज होंगे. मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने भी 700 का आंकड़ा पार किया है, लेकिन दोनों ही स्पिन गेंदबाजी करते थे. जबकि अश्विन टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अन‍िल कुंबले हैं, जिन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10/74 था.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 183* टेस्ट- 690* विकेट4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 96* टेस्ट- 496* विकेट

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *