4,4,4,4,4… संजू सैमसन ने बांग्लादेशी बॉलर से लिया बदला, सबसे तेज अर्धशतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक पारियों में महफिल लूटी है. पहले ग्वालियर में ये नजारा दिखा था और फिर नई दिल्ली में तो भारतीय बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी. अब यही सिलसिला हैदराबाद भी पहुंच गया, जहां सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी रन की बारिश कर दी. इस हमलावर अंदाज के स्टार रहे ओपनर संजू सैमसन, जिन्होंने एक बांग्लादेशी गेंदबाज से पिछले मैच की नाकामी का बदला लिया और उस पर लगातार 5 चौके जमा दिए. इस दौरान संजू ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया.
लगातार 5 चौके जमाकर लिया बदला
हैदराबाद में शनिवार 12 अक्टूबर को सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने थे. सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग का फैसला किया. पिछले मैच में टीम इंडिया का टॉप-ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया था, जिसमें संजू सैमसन भी शामिल थे. उन्हें दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने जल्दी ही आउट कर दिया था. तीसरे टी20 मैच में संजू ने बेहद करारा जवाब देते हुए तस्कीन अहमद की बुरी तरह धुनाई कर दी.
दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तस्कीन के सामने संजू स्ट्राइक पर थे. उनकी पहली और दूसरी गेंद पर संजू ने शॉट खेले लेकिन दोनों बार गेंद सीधे फील्डर के हाथ में गई और कोई रन नहीं आया. बस यहीं तक तस्कीन की चली क्योंकि उसके बाद तो संजू ने चौकों की बारिश कर डाली. संजू ने ओवर की अगली चारों गेंदों पर 4 करारे चौके जमाकर अपना हिसाब बराबर कर दिया. वो यहीं नहीं रुके और फिर अगली बार जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो संजू ने पहली ही गेंद को फिर से चौके के लिए भेज दिया. इस तरह संजू ने तस्कीन की लगातार 5 गेंदों पर 5 चौके उड़ा दिए.
सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
संजू का हमला सिर्फ तस्कीन तक ही सीमित नहीं रहा और उन्होंने कुछ ही देर में लेग स्पिनर रिशाद होसैन को अपना निशाना बनाया. उन्होंने सातवें ओवर में रिशाद की पहली और दूसरी गेंद पर चौके जमाए और फिर तीसरी गेंद को छक्के के लिए भेज दिया. इसके साथ ही संजू ने सिर्फ 22 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक जमा दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, ये बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड भी बन गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *