4,4,6,6,6,4…ट्रेविस हेड ने सैम करन का किया बुरा हाल, 1 साल में 7वीं बार किया ये कारनामा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों के टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया. ट्रेविस हेड ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और तूफानी पारी से इंग्लैंड को पस्त कर दिया. हेड ने सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक ठोका. इतना ही नहीं इस साल ये 7वीं बार है जब उन्होंने पावरप्ले में ही फिफ्टी ठोक दिया. हेड पावरप्ले की आखिरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन इससे पहले उन्होंने सैम करन का मार-मार के बुरा हाल कर दिया. करन 5वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बटोर लिए.
सैम करन की हर गेंद पर बाउंड्री
ट्रेविस हेड ने हाल ही में स्कॉटलैंड दौरे पर अपने बल्ले से कहर बरपाया था. उन्होंने महज 25 गेंद में 80 रन ठोक दिए थे. अब उनके बल्ले ने इंग्लैंड के खिलाफ ‘आग’ उगला है. इस बार इंग्लैंड के ऑलराउडंर सैम करन उनका शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 4 ओवर में 41 रन बना लिए थे. इसके बाद करन 5वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और हेड स्ट्राइक पर थे.

Travis Head smashes 30 runs off a Sam Curran over to power #Australia to victory over England
More @7NewsAdelaide 11:30am-4pm-6pm pic.twitter.com/SOqcYv008w
— John Casey (@JohnCasey2880) September 11, 2024

हेड अभी तक 12 गेंद पर महज 15 रन ही बना सके थे, लेकिन ये तूफान से पहले की शांति थी. करन की पहली गेंद से ही हेड टूट पड़े और हर गेंद पर बाउंड्री लगाई. उन्होंने पहली दो गेंदों पर चौके लगाने के बाद लगातार 3 छक्के जड़ दिए और ओवर का अंत एक चौके से किया. इस तरह हेड ने सैम करन के एक ही ओवर में 30 रन बटोर लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने भी बनाया रिकॉर्ड
सैम करन के ओवर में 30 रन ठोकने के बावजूद हेड की भूख नहीं मिटी थी. पावरप्ले के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें फिर से स्ट्राइक मिली. इस बार उनके निशाने पर साकिब महमूद आ गए. हेड ने फिर लगातार 2 चौके जड़ दिए. इसकी अगली गेंद पर एक भी रन नहीं बना सके लेकिन फिर पांचवीं गेंद पर छक्का लगा दिया. वह आखिरी गेंद पर आउट हो गए.
हेड ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के भी जड़े तब जाकर उनकी भूख शांत हुई. उन्होंने 23 गेंद में 256 के स्ट्राइक रेट से 59 रन ठोक दिए. इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एक रिकॉर्ड बनाया. हेड की ताबड़तोड़ अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 86 रन ठोक दिए. टी20 मुकाबले में पावरप्ले के दौरान ऑस्ट्रेलिया का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *