45 पिच, 3 स्टेडियम, BCCI की नई NCA का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए क्या-क्या है खास

देश में क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लगातार बड़े कदम उठा रहा है. इसी का अहम हिस्सा है नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी, जिसके लिए भारतीय बोर्ड ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं और जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है. बेंगलुरू में ही बनकर तैयार हुई इस एकेडमी का उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा और अगर बीसीसीआई की योजना सफल हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नई NCA का उद्घाटन करेंगे. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 सितंबर को बोर्ड की ये नई एकेडमी शुरू होगी, जिसमें 3 बड़े स्टेडियम से लेकर कई प्रैक्टिस पिच और अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कुछ ही दिनों पहले ऐलान किया था कि नई क्रिकेट एकेडमी बनकर लगभग तैयार है और जल्द ही इसकी शुरुआत होगी. अब टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 27 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की एजीएम यानी वार्षिक बैठक के वक्त ही इसका उद्घाटन होगा. रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खुलासा किया गया है पीएम मोदी के ही इसके उद्घाटन करने की संभावना है. इस एकेडमी का निर्माण करीब 500 करोड़ रुपये में किया गया है.
2019 में शुरू हुई नई NCA की तैयारी
भारतीय बोर्ड की मौजूदा एकेडमी की शुरुआत 2000 के दशक में हुई थी और तब से ही ये एकेडमी बेंगलुरु के ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से चलाई जा रही है. पिछले 20 साल से कई बार स्टेडियम से अलग एक नई और ज्यादा बड़ी एकेडमी बनाए जाने की चर्चा होती रही लेकिन कभी इस पर काम नहीं हो पाया था. फिर 2019 में बीसीसीआई का सचिव बनने के बाद जय शाह ने इसे अमली जामा पहनाया लेकिन कोविड के कारण इसका निर्माण वक्त पर शुरू नहीं हो पाया. फिर फरवरी 2022 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. करीब ढाई साल के निर्माण कार्य के बाद एकेडमी तैयार है जो चिन्नास्वामी स्टेडियम से दूर होगी.

Very excited to announce that the @BCCIs new National Cricket Academy (NCA) is almost complete and will be opening shortly in Bengaluru. The new NCA will feature three world-class playing grounds, 45 practice pitches, indoor cricket pitches, Olympic-size swimming pool and pic.twitter.com/rHQPHxF6Y4
— Jay Shah (@JayShah) August 3, 2024

नई एकेडमी में क्या-क्या है खास?
अब सवाल ये है कि इस नई एकेडमी में क्या-क्या अलग और खास होगा? सबसे पहली बात- ये एकेडमी बहुत बड़े क्षेत्रफल में फैली है. सैकड़ों एकड़ जमीन पर तैयार इस सेंटर में तीन बड़े क्रिकेट ग्राउंड हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर के होंगे. यानी जरूरत पड़ने पर यहां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो सकते हैं. मैदानों के अलावा खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए भी पर्याप्त संसाधन इस एकेडमी में होंगे. बोर्ड ने यहां कुल 45 प्रैक्टिस पिच तैयार करवाई हैं, जिसमें एक ही वक्त में कई खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं. सिर्फ संख्या के हिसाब से नहीं, बल्कि जरूरत के हिसाब से भी ये पिच अहम हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की तेज उछाल-भरी परिस्थितियों के हिसाब से ही पिच तैयार की गई हैं.
इसके साथ ही यहां इन्डोर प्रैक्टिस फेसिलिटी भी है, ताकि बारिश की स्थिति में भी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में परेशानी न हो. इतना ही नहीं, यहां पर ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ी खुद को रिफ्रेश कर सकेंगे और रिहैबिलिटेशन में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा स्पोर्ट्स साइंस फेसिलिटी और मॉडर्न ट्रेनिंग की सुविधाएं हैं, जिससे इंजरी मैनेजमेंट में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, NCA में खिलाड़ियों के रहने के लिए अच्छी सुविधाओं वाले 70 कमरे भी तैयार किए गए हैं. कुल मिलाकर ये एकेडमी भारतीय क्रिकेट के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *