49 साल की गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर किया कमाल, पहली बार दिखा ऐसा करिश्मा
एक ओर जहां 35 साल का होने के बाद क्रिकेट खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म माना जाता है और लगातार उनकी उम्र पर सवाल उठाए जाते हैं वहीं दूसरी ओर एक ऐसी गेंदबाज भी है जिसने 49 साल की उम्र में ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई है बल्कि उसने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बात हो रही है ऑफ स्पिनर जोऐन हिक्स की जो आइल ऑफ मैन की इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. आइल ऑफ मैन ने 18 अगस्त को माल्टा के खिलाफ ऐसी धारदार गेंदबाजी कर डाली कि दुनिया देखती रह गई.
49 साल की क्रिकेटर का करिश्मा
हिक्स ने मारसा में हुए मुकाबले में माल्टा के खिलाफ महज 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए. हिक्स ने 3 बल्लेबाजों को तो खाता तक नहीं खोलने दिया और यही नहीं उनकी गेंद पर एक भी बाउंड्री नहीं लगी. हिक्स ने सिर्फ गेंदबाजी से ही अपना दम नहीं दिखाया, इसके अलावा उन्होंने दो बल्लेबाजों को रन आउट भी किया. मतलब माल्टा के 7 विकेट गिराने में हिक्स का हाथ रहा. इस मुकाबले की बात करें तो माल्टा की टीम सिर्फ 50 रनों पर ढेर हो गई और जवाब में आइल ऑफ मैन की टीम ने 94 गेंद पहले महज 4.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. आइल ऑफ मैन की टीम 9 विकेट से जीती.
हिक्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑफ स्पिनर हिक्स ने 49 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल में पांच विकेट लेकर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में पांच विकेट हॉल हासिल करने वाली सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गई हैं. पुरुष और महिला क्रिकेट में पहली बार ये चमत्कार देखने को मिला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया की गेंदबाज मल्लिका के नाम था जिन्होंने 41 की उम्र में स्पेन के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. हिक्स के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अबतक 16 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं, उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 3.96 रन प्रति ओवर है.