5 दिन में क्या करेंगे, कुछ नहीं होने वाला…हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदलने पर क्या बोला विपक्ष?

केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदल दी है. आयोग के इस फैसले पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले ही हार मान ली है. कांग्रेस के अलावा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. जबकि बीजेपी का कहना है कि इसमें डरने की बात नहीं है. कांग्रेस बिना मतलब की बात करती है.
शनिवार को चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि बिश्नोई समाज के त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए हरियाणा में मतदान की तारीख बदली गई है. इसके अलावा मतगणना के दिन को भी आगे बढ़ा दिया गया है. पहले हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी और जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के वोटों की गिनती पांच अक्टूबर को होनी थी. पर अब हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
कांग्रेस नेता क्या बोले?
तारीख बदलने पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “ये चुनाव आयोग का अधिकार है. तारीख बढ़ा दी, कोई बात नहीं.” बीजेपी को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो हरियाणा में पहले ही हार मान चुके हैं. उन्होंने कहा, “जब पहले हरियाणा सरकार ने पत्र लिखा था, उसी समय मैंने कहा था कि बीजेपी सरकार ने हार मान ली है.”
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि चुनाव आयोग पर क्या कहें? उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी की कमज़ोरी दिख रही है. उन्होंने कहा, “इनको क्या लगता है, जो 10 साल की रेस नहीं जीत पाए, वो पांच दिन में क्या करेंगे. कुछ नहीं होने वाला…कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सिपाही जमीन पर खड़े हुए हैं. 90 की 90 सीटों पर हमारी नज़र है. हर सीट पर हम मेहनत करेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे.
बीजेपी ने किया फैसले का स्वागत
जहां एक तरफ कांग्रेस चुनाव की तारीख बदलने के फैसले को बीजेपी की हार बता रही है, वहीं बीजेपी के नेता इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. अनिल विज ने कहा, “हम चुनाव आयोग के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारी याचिका पर कार्रवाई करते हुए चुनाव की तारीखों को बदला है. पहले जो तारीख जारी की गई थी, उसके अनुसार लोगों को 5 छुट्टियां मिलतीं और लोगों के छुट्टियों या जरूरी काम से बाहर जाने की संभावना होती और इससे मतदान प्रतिशत घटता है.”
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के आरोपों पर अनिल विज ने कहा, “इसमें डरने की बात क्या है? यह तो अच्छी बात है कि ज्यादा लोगों को वोट करने का अवसर मिल रहा है. कांग्रेस बिना मतलब की बात करती है.”
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बदोली ने कहा, “लोग चुनाव में हिस्सा ले सकें, इसे सुनिश्चित करने के लिए हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने के लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं. वोटर्स की तादाद बढ़ेगी.”
JJP और AAP नेता क्या बोले?
जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चुनाव की तारीख बदलने का स्वागत किया और साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं. ये साफ दिखाता है कि बीजेपी हार से बचने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है. तारीख बदलने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि लोगों ने उन्हें हराने का मन बना लिया है.”
आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी डर गई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने भ्रष्ट बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा, “वो चार और दिनों के लिए सत्ता में रहना चाहते हैं. हम हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *