5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, दमदार इंजन फिर भी भारत में क्यों नहीं टिक पाई Chevrolet Cruze कार?
भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच पकड़ बनाना बहुत ही मुश्किल है, अब तक कई ऐसी ऑटो कंपनियां हैं जो मार्केट से अपना बोरिया बिस्तर समेट चुकी हैं. ऐसी ही एक कंपनी है Chevrolet, विदेशों में तो बेशक Chevrolet की गाड़ियों की बढ़िया डिमांड है लेकिन भारतीय बाजार में Chevrolet कंपनी की गाड़ियां कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाई.
कोई भी कार भारतीय बाजार में तभी ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना पाती है जब कार का लुक शानदार हो, गाड़ी की परफॉर्मेंस और स्पीड झक्कास हो, इंजन पावरफुल हो और सेफ्टी फीचर्स बेमिसाल हो और इन सब से भी जरूरी प्राइस कम हो.
Chevrolet Cruze क्यों नहीं बना पाई जगह?
2009 में Chevrolet Cruze को लॉन्च किया गया था और 180kmph की स्पीड से दौड़ने वाली इस गाड़ी में कंपनी ने पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया था. आज हम सभी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के बारे में पता है लेकिन ज़रा सोचिए कि आज से 14 साल पहले भी ये कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती थी. उस वक्त तो बहुत से कम लोग ही ऐसे थे जिन्हें क्रैश टेस्टिंग के बारे में जानकारी थी.
इस कार को 13 लाख रुपये से कम कीमत में ग्राहकों के लिए उतारा गया था, सबकुछ अच्छा होने के बाद भी ये कार मार्केट से गायब कैसे हो गई. जिस साल इस कार को लॉन्च किया गया था, उस साल इस कार की बिक्री होंडा सिटी से भी ज्यादा थी.
माइलेज की बात करें तो पावरफुल इंजन की वजह से इस गाड़ी का माइलेज भी कम था, बहुत सालों बाद जाकर कंपनी ने इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा था लेकिन नए अवतार को लाने में इतना लंबा वक्त लग गया कि लोगों के ज़ेहन से ये गाड़ी ही उतर गई. कुल मिलाकर, कंपनी को बाकी गाड़ियों से भी जब बढ़िया सेल्स नहीं मिली तो Chevrolet ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया.