5 बल्लेबाज जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए हैं रन आउट, इंजमाम से भी ऊपर भारतीय दिग्गज
क्रिकेट के मैदान पर रन आउट ही ऐसा तरीका है जिसमें अपनी गलती के बिना भी बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ता है। यह आउट होने का सबसे फ्रस्ट्रेटिंग तरीका भी होता है। बल्लेबाज बिना गेंद खेले भी रन आउट हो जाते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को नाम बार-बार रन आउट से जोड़ा जाता है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। हम आपको सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं। 53 ऐसे मौके रहे हैं जब द्रविड़ को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है। 6 बार तो शतक बनाने के बाद द्रविड़ रन आउट हुए हैं।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन के बाद जयवर्धने सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 51 बार साथी के साथ तालमेल खराब होने की वजह से जयवर्धने को पवेलियन लौटना पड़ा है। 7 बार तो वह जीरो के स्कोर पर रन आउट हुए हैं।