AUS vs PAK Test: 1 गेंद पर 5 रन, न कोई नो बॉल, न कोई बाउंड्री, देखें Bizarre Video
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान को धूल चटा दी और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक गेंद पर पांच रन बनाए. यह गेंद न तो नो बॉल थी और न ही कोई बाउंड्री लगा था. यह घटना चौथे दिन खेल शुरू होने के बाद हुई जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर थे. कमिंस ने आमेर जमाल की गेंद को प्वाइंट की ओर खेल दिया. दोनों ने कुछ रन बटोरे और गेंदबाज जमाल थ्रो पकड़ने में कामयाब नहीं हुए और ओवरथ्रो के रूप में बाकी रन मिले.
1 गेंद पर दौड़कर पूरे किए 5 रन
शॉट खेलने के बाद पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने दो रन लिए. गेंद वापस गेंदबाज आमेर जमाल के पाई और और वह गेंद पकड़ नहीं पाए. इमाम उल हक ने बाउंड्री तक गेंद का पीछा किया और उसे सीमा रेखा पार करने से रोक लिया, लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दौड़कर पांच रन पूरे कर लिए थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की फिल्डिंग का खूब मजाक बनाया जा रहा है.
कमिंस ने चटकाए 10 विकेट
मैच की बात करें तो पैट कमिंस ने शानदार कप्तानी दिखाई और गेंदबाजी में आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट हासिल किए. उनके इस प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 79 रन से शानदार जीत दर्ज की और शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली.
मिशेल मार्श ने जोड़े 96 रन
जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य रखते हुए मेहमान टीम संघर्ष करते रही. पाकिस्तान 237 रन पर ढेर हो गया और आखिरी पांच विकेट सिर्फ 18 रन पर गिर गए. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 262 रन पर आउट हो गई, लेकिन उन्होंने 317 रन का लक्ष्य सेट किया. कैरी ने 53 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने में मदद की. मिशेल मार्श के आक्रामक 96 रन और स्टीव स्मिथ के साहसिक 50 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की. एक समय टीम 16-4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी.
कमिंस ने बनाए 16 रन
कमिंस ने 16 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन आमेर जमाल की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें कैच आउट कर दिया. जबकि लियोन ने जमाल पर लगातार दो चौके लगाए, फिर तीन गेंद बाद 11 रन बनाकर बोल्ड हो गए. कैरी ने मीर हमजा की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक का सर्वाधिक सफल चौथी पारी में रन चेज इंग्लैंड द्वारा 1928 में 332-7 था.