पूरे ₹1 लाख महंगी हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये सबसे सेफेस्ट कार, सबसे महंगा हुआ ये वैरिएंट; यहां चार्ट में देखें लेटेस्ट प्राइस
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने नए साल पर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जो ग्राहक स्कोडा की दमदार एसयूवी कुशाक खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए एक बुरी खबर है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने कुशाक की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है
इस प्राइस अपडेट से पता चलता है कि कुशाक के सभी वैरिएंट की कीमतों में लगभग 1.01% से 8.77% की बढ़ोतरी हुई है। स्कोडा की C-सेगमेंट एसयूवी के बेस वैरिएंट की कीमत पहले से 1 लाख रुपये तक बढ़ गई है। आइए नीचे दिए गए चार्ट में स्कोडा कुशाक के सभी वैरिएंट की नई और पुरानी कीमतों के बीच का अंतर जानते हैं।
स्कोडा कुशाक के साथ 2 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें सबसे पहला 999cc का पेट्रोल इंजन और दूसरा 1498cc का इंजन है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर कुशाक का माइलेज 18.09 से 19.76 किमी/लीटर है। कुशाक 5 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कुशाक की सेफ्टी रेटिंग क्या है?
स्कोडा कुशाक को हाल ही में अपडेटेड ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिससे वह भारत की सबसे सुरक्षित क्रैश टेस्टेड कार बन गई है। स्कोडा कुशाक भी अपडेटेड क्रैश टेस्ट में सफल होने वाली पहली कार है।