50-100 करोड़ नहीं, थलपति विजय ने अपनी आखिरी फिल्म के लिए इतनी फीस मांग ली कि प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा

इसी साल फरवरी में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर विजय ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि अब वो एक्टिंग भी छोड़ने वाले हैं. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले वो अपने फैन्स को दो फिल्मों की सौगात देने वाले हैं. हालांकि, अब उनकी एक फिल्म मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि उनकी उस फिल्म को प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा है
विजय जो दो फिल्में लेकर आने वाले हैं उनमें से पहली फिल्म है ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’. उनकी दूसरी फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं है. फिलहाल उस प्रोजेक्ट को ‘थलपति 69’ रखा गया है. ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ तो रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी. हालांकि, कोईमोई की एक खबर की मानें तो ‘थलपति 69’ को प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा है.
विजय की फिल्म को क्यों नहीं मिल रहा है प्रोड्यूसर?
खबर में बताया गया कि कथित तौर पर पहले इस फिल्म को ‘आरआरआर’ वाले डीवीवी दनय्या प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपने हाथ वापस खींच लिए हैं. इसके पीछे की विजय फीस बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि पहले वो इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस ले रहे थे. हालांकि, फिर उन्होंने 250 करोड़ की डिमांड की. साथ ही एच. विनोत को बतौर डायरेक्टर शामिल करने की सलाह दी. हालांकि, साउथ सिनेमा में विनोत एक ब्रांड नहीं है, जो एक बिग बजट फिल्म को एक अच्छा रिटर्न वापस लाकर दें.
एक्टिंग क्यों छोड़ रहे हैं विजय
विजय एक्टिंग इसलिए छोड़ रहे हैं, क्योंकि अब वो खुद को पूरी तरह से पॉलिटिक्स में डेडिकेट करना चाहते हैं. वो खुद का फोकस साल 2026 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर रखना चाहते हैं. उन्होंने जो पार्टी बनाई है उसका नाम उन्होंने ‘तमिझगा वेत्री कड़गम’ रखा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *