50 लाख में सिर्फ 3 पाव पानी, गिनीज बुक में दर्ज है इस बोतल का नाम, भरा है धरती का सबसे शुद्ध जल
बोतलबंद पानी तो आपने भी खूब पीया होगा. सफर के दौरान तो बोतलबंद पानी का ही सहारा रहता है. अलग-अलग ब्रांड के पानी की कीमत भी एक दूसरे से अलग हो सकती है. अगर आप किसी अच्छे रेस्तरां में जाते हैं तो आपको एक लीटर पानी के लिए 100 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा पानी का बोतल कितने का होगा. कीमत के मामले में इस बोतल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्वा डि क्रिस्टैलो ट्रिब्यूटो ए मॉडिग्लीयानो (Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani) की. यह बोतल बीते 14 साल से दुनिया की सबसे महंगी और फैशनेबल बोतल के रूप में प्रसिद्ध है. साल 2010 में इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया था, वह भी कीमत की वजह से.
क्या है इसकी खासियत
ऐसा भी नहीं है कि इसमें पूरे एक लीटर पानी भरा हो. इस बोतल में आपको सिर्फ 750 मिलीलीटर पानी ही मिलता है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये है. यह कीमत बोतल की खासियत की वजह है. इसकी बोतल 24 कैरेट सोने से बनी है, जबकि इसमें भरे पानी में भी 24 कैरेट गोल्ड मिला हुआ है. इस बॉटल की डिजाइन दुनियाभर में अपनी क्लासिक डिजाइन के लिए मशहूर आर्टिस्ट फरनांडो अल्टमिरानो ने बनाई है.
धरती का सबसे शुद्ध पानी
ऐसा नहीं है कि बोतल में भरे पानी की खासियत सिर्फ इसमें सोना मिला होना है, बल्कि इसमें धरती का सबसे शुद्ध पानी भरा गया है. यह पानी आईसलैंड, फिजी और फ्रांस के ग्लेशियर से इकट्ठा किया गया है. साल 2010 में इस बोतल के लिए एक नीलामी में 60 हजार डॉलर (करीब 49 लाख रुपये) की बोली लगाई गई. बोतल को अपनी खास डिजाइन के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है.