50 रुपये में वैष्णो देवी के दर्शन! पंडाल में बनाई गुफा… अंदर सजाया दरबार, लोगों की लगी लाइन
जिले के बरकट्ठा प्रखंड के बेलकपी में लगे हुए सूर्यकुंड मेले में गुफानुमा मां वैष्णो देवी का पंडाल बनाया गया है. पांडाल को बाहरी ओर से पहाड़ का रूप दिया गया है. यह गुफानुमा पंडाल लगभग 10,000 स्क्वायर फीट में फैला है. इस पंडाल का निर्माण बिहार से आए कलाकारों ने किया है. पंडाल का संचालन दिव्य वैष्णो देवी दर्शन समूह कर रहा है.
मेले में वैष्णो देवी दर्शन समूह के संचालक राजेश कुमार पांडेय बताते हैं कि वो लोग गया से आकार मेले में मां के दिव्य दर्शन करवा रहे हैं. झारखंड में यह पहली बार होगा, जब मां वैष्णो देवी के पंडाल को कहीं पर बनाया गया है. कहा कि बहुत सारे लोग मां के दर्शन करने के लिए माता के मंदिर जम्मू में नहीं जा पाते हैं. जिस कारण से यहां पर मां का दरबार सजाया गया है, ताकि भक्तगण आसानी से मां के दर्शन कर सकें. यहां पर दर्शन करने के लिए 50 रुपये सहयोग शुल्क भी रखा गया है.
गुफा में सेल्फी पॉइंट भी
आगे बताया कि वो लोग 5 साल से अलग-अलग मेले में जाकर वैष्णो देवी के गुफानुमा पंडाल बनाने का काम करते हैं. इस पूरे पंडाल को बनाने में 20 लोगों की टीम को 20 दिन का समय लगता है. इस पूरे पंडाल को तैयार करने में लगभग 7 लाख का खर्च आया है. पंडाल के अंदर कई मूर्तियां और सेल्फी पॉइंट का भी निर्माण किया गया है. साथ ही आर्टिफिशियल झरना, भैरव महादेव मंदिर, मां के चरण, मां की कई मूर्तियां और वैष्णो देवी का दरबार सजाया गया है. पूरा पंडाल गुफा के अंदर ही बसा है. जहां रंग बिरंगी लाइट लोगो को और रोमांचित करता है.