52 वीक हाई पर पहुंचा Infosys का शेयर, कंपनी ने 3 महीने में कमाए 6368 करोड़ रुपए

भारत कि दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस को तगड़ा मुनाफा हुआ है. जून तिमाही में कंपनी ने 6,368 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. यह 7.1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दिखाता है. पिछले साल की इसी तिमाही में 5,945 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी. इस तिमाही के लिए रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के 37,933 करोड़ रुपए के मुकाबले 3.6 प्रतिशत बढ़कर 39,315 करोड़ रुपए हो गया है.
विश्लेषकों को उम्मीद थी कि आईटी प्रमुख राजस्व में मामूली एकल अंकों की वृद्धि पर नेट प्रॉफिट में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है. सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि हमने मजबूत और व्यापक-आधारित विकास, परिचालन मार्जिन विस्तार, मजबूत बड़े सौदे और अब तक की सबसे अधिक कैश फ्लो के साथ वित्त वर्ष 25 की शानदार शुरुआत की है. यह ग्राहकों के भरोसे को दिखाता है.
कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में दिखी ग्रोथ
ऑपरेटिंग मार्जिन 21.1 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 20.8 प्रतिशत से 30 आधार अंक अधिक है. जून तिमाही के लिए, इंफोसिस ने सीसी शर्तों में 3.6 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही और 2.5 प्रतिशत साल-दर-साल राजस्व वृद्धि की सूचना दी है. इंफोसिस ने कहा कि इसकी बड़ी डील जीत 4.1 बिलियन डॉलर रही है. यह विश्लेषकों के 5 बिलियन डॉलर के अनुमान से कम था. इंफोसिस ने कहा कि इसका फ्री कैश फ्लो 59.2 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़कर 9,155 करोड़ रुपए रहा.
बता दें कि इंफोसिस के कुल कर्मचारियों की संख्या 3,15,332 रुपए रही, जो मार्च तिमाही की तुलना में 3,17,240 रुपए कम है. अपने मन से नौकरी छोड़ने का प्रतिशत 12.7 प्रतिशत रहा, जबकि मार्च में यह 12.6 प्रतिशत और पिछले साल की जून तिमाही में 17.3 प्रतिशत था.
बाजार पर दिख रहा असर
हालांकि अमेरिकी चुनाव और ट्रंप बाइडेन की लड़ाई की चलते शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. बीएसई पर लिस्टेड तमाम कंपनियों के स्टॉक्स का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 451.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. अमेरिकी डॉलर में ये 5.40 ट्रिलियिन डॉलर का हो गया है. बीएसई पर इस समय 3240 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जबकि 1014 शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
गिरने वाले शेयरों की संख्या 2098 है और 128 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 128 शेयरों में 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा जा रहा है जबकि 14 शेयर सबसे निचले भाव पर हैं. 96 शेयरों पर अपर सर्किट देखा जा रहा है 92 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *