54 रन पर गिरे 4 विकेट, फिर शुरू हुआ रिंकू सिंह का खेल, 35 गेंदों में इतने छक्के मारकर खत्म किया T20 मैच

रिंकू सिंह इंडिया खेलते हैं. ऐसे में उनके लिए UP T20 League में अपना डंका पीटना कोई बड़ी बात नहीं. और, ऐसा ही दिख भी रहा है. 27 अगस्त को यूपी की T20 लीग में रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स का मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स से था. इस मैच में कानपुर सुपरस्टार्स ने मेरठ मावरिक्स के लिए जो मुश्किलें खड़ी कीं वहां से मैदान मार ले जाना आसान नहीं था. लेकिन, जहां रिंकू सिंह, वहां कुछ भी मुमकिन. रिंकू ने ऐसे वक्त में मैदान मारकर अपना लोहा मनवाया, जब उनकी टीम का पूरा टॉप ऑर्डर 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 54 रन पर डगआउट लौट चुकी थी.
वाह रिंकू सिंह वाह… 35 गेंदों की पारी और जीत से यारी
रिंकू सिंह जब क्रीज पर उतरे तो कमेंटेटर के भी पहले शब्द यही थे- आज उनके लिए बताने का दिन है कि वो क्यों बड़े खिलाड़ी हैं, मैच विनर हैं. और, बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऐसा ही करके दिखाया. उन्होंने बड़ी कंट्रोल इनिंग खेली और सिर्फ 35 गेंदों की पारी से जीत के साथ अपनी टीम की यारी करा दी. मजे की बात ये वो फिर एक बार किसी गेंदबाज से आउट नहीं हुए. उन्होंने फिर एक बार नाबाद रहते हुए अपनी टीम की जीत की कहानी लिखी.
रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में कितने छक्के मारे?
रिंकू सिंह ने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 35 गेंदों में 137.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और छक्का सिर्फ एक शामिल रहा. 54 रन पर टॉप के 4 विकेट गिरने के बाद ऐसी पारी खेलना आसान नहीं था. लेकिन, रिंकू सिंह वाकई अपने कप्तान होने का सबूत पेश किया. उन्होंने बताया कि क्यों मैच फीनिश में उनका कोई सानी नहीं.
टीम को जिताने के काम में रिंकू को अपने साथी खिलाड़ी उवेश अहमद का भी भरपूर साथ मिला, जिन्होंने 2 छक्के और 3 चौके के साथ 34 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. उवेश भी ये इनिंग खेल सके क्योंकि उनके साथ क्रीज पर रिंकू सिंह नाम का भरोसा खड़ा था.
14 गेंद पहले खत्म कर दिया मैच
5वें विकेट के लिए रिंकू सिंह और उवेश अहमद के बीच पूरे 100 रन की साझेदारी हुई, जिसने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ मेरठ मावरिक्स को 6 विकेट से मैच जिताने में मदद की. कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. जवाब में 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मावरिक्स ने मैच को 14 गेंद पहले ही जीत लिया.
2 T20, 2 जीत, मैच विनर एक, रिंकू सिंह
यूपी T20 लीग में मेरठ मारविक्स का ये दूसरा मैच था और उसकी लगातार दूसरी जीत भी. लेकिन, इन दोनों ही जीतों की फाइनल स्क्रिप्ट मेरठ मावरिक्स के लिए जिस एक खिलाड़ी ने लिखी, वो रहे कप्तान रिंकू सिंह.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *