5G Mobiles: 10 हजार के बजट में खरीदें ये 5G Smartphones, रक्षाबंधन पर करें बहन को खुश
बहन को नया 5G Mobile गिफ्ट करना चाहते हैं, लेकिन 10 हजार रुपये के बजट में समझ नहीं आ रहा कौन सा फोन गिफ्ट करें? तो इस रेंज में आपको कई शानदार स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे.Poco M6 5G Price: 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले इस 5जी फोन का 6GB/128GB वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन को Flipkart से खरीद सकते हैं.
Nokia G42 5G Price: इस नोकिया फोन में 2 सालों तक एंड्रॉयड अपडेट्स, 4GB+2GB (वर्चुअल रैम सपोर्ट) और 50MP रियर कैमरा सपोर्ट मिलेगा. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है और इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है.
itel Color Pro 5G Price: 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6GB+6GB (वर्चुअल रैम) वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है. इस हैंडसेट को आप Amazon से खरीद सकते हैं.
Lava Yuva 5G Price: 4GB+4GB (वर्चुअल रैम सपोर्ट) और 50MP रियर कैमरा वाले इस बजट फोन के लिए आपको 9349 रुपये खर्च करने होंगे. इस डिवाइस को भी आप अमेजन से खरीद पाएंगे.