50MP सेल्फी कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन फिर हुआ सस्ता, Flipkart की इस डील में टूट पड़े लोग
फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट के साथ नया फोन खरीदने के लिए आपके पास आज रात तक का ही टाइम है।
अगर आप शानदार रियर और फ्रंट कैमरे वाला किफायती फोन तलाश रहे हैं, तो इस सेल को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं।
सेल के आखिरी दिन 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है।
सेल में आप इसे 5 पर्सेंट कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
कुछ सेलेक्टेड बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर कंपनी 1500 रुपये तक का ऑफ दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 10,200 रुपये तक कम कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। मेमरी फ्यूजन फीचर की मदद से इस फोन की रैम बढ़ कर 21जीबी तक की हो जाती है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G चिपसेट दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 6.78 इंच का है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
इसके अलावा कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक एआई लेंस दे रही है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन XOS 13 पर काम करता है।