6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए, विराट का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर भी IPL में नहीं मिला मौका, अब ‘9 गेंदों’ में खत्म किया मैच
दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में एक से बढ़कर एक युवा टैलेंट देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक टैलेंट अब दुनिया के सामने आया है जिसका नाम है मयंक रावत. मयंक रावत दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं. ये खिलाड़ी ऑलराउंडर है और मंगलवार रात इस खिलाड़ी ने अपनी गेंद और बल्ले की परफॉर्मेंस के दम पर मैच जिताया. मयंक रावत ने पहले 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए और उसके बाद छठे नंबर पर उतरकर महज 27 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. मयंक ने सिर्फ 9 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया, आइए आपको बताते हैं कैसे.
मयंक ने ऐसे खत्म किया 9 गेंदों में मैच
ईस्ट दिल्ली की पारी की बात करें तो इस टीम ने महज 47 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मयंक रावत ने हार्दिक शर्मा के साथ मिलकर बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी की. मयंक रावत ने अपनी पारी में 9 बाउंड्री लगाई. उन्होंने चार छक्के और पांच चौके जड़े. 9 गेंदों पर उनके ये हिट्स ही विरोधी टीम पर भारी पड़े. अब आपको बताते हैं मयंक रावत की वो कहानी जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.
मयंक रावत के टैलेंट से नाइंसाफी
मयंक रावत अंडर-14 के जमाने से दिल्ली क्रिकेट में खेल रहे हैं. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा था जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें 5 हजार का इनाम दिया. हालांकि इसके बाद अंडर 16 एज ग्रुप क्रिकेट के समय इन्हें चोट लग गई और फिर वो तकरीबन 3-4 साल मैदान से दूर रहे. इसके बाद मयंक रावत ने वापसी की और इंडिया की अंडर-19 टीम के लिए भी खेले. मयंक रावत लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें अबतक दिल्ली रणजी टीम में नहीं चुना गया है साथ ही वो आईपीएल में भी नहीं खेले हैं. पिछले चार सालों से वो आईपीएल ट्रायल में जा रहे हैं और हर बार उन्हें नाकामी मिली. मयंक रावत ने साल 2022 में आईपीएल ट्रायल के दौरान तहलका मचा दिया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए थे. इसके बावजूद इस खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली ने नहीं चुना.
अब दिल्ली प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी के पास अपने टैलेंट को दिखाने का मौका है.मयंक रावत ने अपनी टीम को एक मैच जिता दिया है. अगर इस खिलाड़ी ने 2-3 मैच और जिता दिए और उनकी टीम टूर्नामेंट भी जीत गई तो यकीनन आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर इस धुआंधार खिलाड़ी पर जाएगी.