6 महीने में कुछ नया कारनामा होता है… जब गोविंदा ने Salman Khan के इस राज से उठा दिया था पर्दा!
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके नाम पर ही फिल्में चल जाती हैं. आज वो जिस मुकाम पर है, उसके पीछे वो स्ट्रगल है, जो करियर के शुरुआत दौर में उन्होंने किया था. हालांकि, 58 साल की उम्र में भी वो सिंगल लाइफ जी रहे हैं. सलमान खान ने क्यों शादी नहीं की? क्या अब शादी करेंगे? यह सवाल अब भी उनसे किए जाते हैं. ऐसा करने वाले सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि कई टॉप स्टार्स भी हैं. यूं तो उनके पिता सलीम खान बता चुके हैं कि सलमान खान ने आखिर क्यों शादी नहीं की है और उन्हें कैसी लड़की चाहिए थी.
खैर, इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा ने भाईजान की पोल खोल दी है. इस दौरान उनके साथ डेविड धवन भी नजर आ रहे हैं. दरअसल सलमान खान और गोविंदा काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस वायरल वीडियो में गोविंदा कहते हैं कि हर 6 महीने में कुछ न कुछ नया कारनामा होता है.
गोविंदा ने सलमान खान का राज खोल दिया
दरअसल सलमान खान ने कुछ सालों पहले एक शो को होस्ट किया था- दस का दम. इस दौरान इस शो में डेविड धवन के साथ गोविंदा पहुंचे हुए थे. जहां डेविड धवन कहते हैं: यह शादी क्यों नहीं कर रहा? ऐसे में गोविंदा बोलते हैं कि अच्छा भला खूबसूरत लग रहा है प्रॉब्लम क्या है? इस पर डेविड धवन कहते हैं कि हर 6 महीने में एक बम फोड़ता है कि शादी होने वाली है, फिर भी नहीं होती. ऐसे में गोविंदा बोलने लगते हैं कि क्योंकि हर 6 महीने में कुछ कारनामा होता है न. यह सुनने के बाद सलमान खान ने गोविंदा को देखा और सिर झुकाकर हंसने लग गए.
जैसे ही डेविड धवन ने उनसे पूछा कि क्या कारनामा होता है? उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. जब पूछा गया कि अभी कोई चांस है तो वो कहने लगे अरे अच्छा भला खूबसूरत तो लग रहा है. इस दौरान गोविंदा ने इस मुद्दे पर एक जोक भी क्रैक किया. हालांकि, सलमान खान का 6 महीने वाला राज खुलते ही उनके एक्सप्रेशंस देखने वाले थे.