6 साल बाद आने वाला है CID का नया सीजन, पर ये पूरी खबर नहीं है!
टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर शो ‘सीआईडी’ फिर एक बार छोटे पर्दे अपनी वापसी करने जा रहा है. 6 साल पहले यानी साल 2018 में सोनी टीवी ने शिवाजी साटम का ये क्राइम शो ऑफ एयर करने का फैसला लिया था. इससे पहले पूरे 20 साल तक सीआईडी ने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया. इस शो के जरिए कई टैलेंटेड एक्टर्स इस इंडस्ट्री को मिले. सीआईडी के ऑफ एयर हो जाने के बाद पिछले 6 सालों से इस शो के वापसी की मांग की जा रही है. सूत्रों की मानें तो अब मेकर्स ने फिर एक बार इस शो की वापसी पर काम शुरू कर दिया है. हालांकि ये सब फिलहाल शुरुआती स्टेज में है और यही वजह है कि अब तक इस शो को लेकर चैनल की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है.
टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईडी की टीम के साथ बीपी सिंह के ‘फायरवर्क्स प्रोडक्शन’ ने हाल ही में एक एमओयू साइन किया है. एमओयू दोनों पक्षों के बीच किया गया एक एग्रीमेंट होता है, जिसमें दो पक्षों के बीच के कार्यक्रम की शुरुआती रुपरेखा तय की जाती है. हालांकि ये सिर्फ सीआईडी के नए शो को बनाने के लिए उठाया गया पहला कदम है और एक्टर्स को साथ लेकर प्रोडक्शन बाकी की तैयारियों में जुट गया है.
#Singham karega corruption ka maat #CID ke saath! Watch them TONIGHT @ 10pm. Which is your favorite Singham dialogue? pic.twitter.com/E1JWoO6ZdG
— sonytv (@SonyTV) August 8, 2014
चैनल की मंजूरी भी है जरूरी
अब मेकर्स को सीआईडी की नई कहानी पर काम करना होगा. स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट पर काम करने के बाद जब वो एक पायलट एपिसोड शूट करके चैनल के पास भेजेंगे, तब चैनल की तरफ से उसे अप्रूव या रिजेक्ट किया जाएगा. अगर पायलट एपिसोड अप्रूव होता है तब जाकर इस शो का नया सीजन लॉन्च किया जाएगा. अगर ये शो शुरू होता है तो एक्टर्स के साथ-साथ सीआईडी के फैन्स के लिए भी ये बहुत बड़ी खुशखबरी होगी.
फ्रैडी के बिना सीआईडी
भले ही सीआईडी की सोनी टीवी पर वापसी होने जा रही है. लेकिन इस सीरियस शो में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले फ्रैडी अब इस शो में नजर नहीं आएंगे. पिछले साल फ्रैडी का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनके किरदार की जगह कोई नया किरदार शो में शामिल किया जा सकता है.
#CID me pehli baar ye dialogue
Daya darwaaza todo k badle
“Daya, darwaaza kholo!!”#comebackcid #CID22notout #SaveCID #wewantcidback @thefaltuviral @cndsouza @shivaajisatam pic.twitter.com/sIbkxozyA4
— Devanshi Joshi ‘D’ (@Devanshi_D_12) January 21, 2019
ऑफ एयर होने के बाद भी चर्चा में रही सीआईडी की टीम
सीआईडी एक ऐसा शो है, जो ऑफ एयर होने के बाद भी चर्चा में रहा. आज भी ‘कुछ तो गड़बड़ है’, ‘दया दरवाजा तोड़ो’ जैसे डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. हाल ही में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा‘ के प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वो फिल्म की आउटडोर शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि वहां बहुत सारे लोग खड़े हैं. उन्होंने सोचा कि वो सारे फैन्स उनसे मिलने आए हैं और इसलिए विक्रांत ने अपनी हेल्प से कहा कि वो तैयार होकर आएंगे और सभी को मिलेंगे. लेकिन जब वो तैयार होकर आए तब उन्हें पता चला कि ये भीड़ उनके लिए नहीं बल्कि उनकी फिल्म में काम करने वाले सीआईडी के ‘अभिजीत’ यानी एक्टर आदित्य श्रीवास्तव के लिए थीं.