6 साल में 5 फिल्में, सभी फ्लॉप, क्या अक्षय कुमार बदलेंगे बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही इस एक्ट्रेस की किस्मत?
Radhika Madan Filmography: चाहें आप फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हों या फिर आप फिल्मी बैकग्राउंड से न हों, बॉलीवुड में जगह बनाना कभी भी इतना आसान किसी भी कलाकार के लिए नहीं रहा है. कई सारे कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपना आगाज तो शानदार किया लेकिन अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे एकदम से धाराशाई हो गए. जबकी कुछ कलाकार ऐसे रहे जिन्होंने शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खाई. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं राधिका मदान. राधिका ने अपने करियर में कम समय में ही ये बता दिया है कि वे काफी वर्सेटाइल हैं और अपनी एक्टिंग से सभी का भरोसा जीत चुकी हैं. लेकिन इसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिल रहा है. आइये जानते हैं राधिका मदान के करियर का अब तक का रिपोर्ट कार्ड.
6 साल में 5 फ्लॉप
राधिका मदान की बात करें तो एक्ट्रेस की पहली फिल्म पटाखा में उनका लीड रोल था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा नहीं रहा था और फिल्म सिर्फ 6 करोड़ ही कमा सकी थी. इसके बाद उनकी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता आई. इसमें भाग्यश्री के बेटे अभिमान्यु देसाई ने लीड रोल प्ले किया था. लेकिन 12 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भी रिपोर्ट की मानें तो महज 2 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी.
ऐसा है रिपोर्ट कार्ड
इसके बाद राधिका को इरफान खान का साथ मिला. वे अंग्रेजी मीडियम फिल्म में इरफान की बेटी के रोल में नजर आईं. फिल्म की सराहना हुई. दोनों के अभिनय की सराहना हुई. लेकिन इसके बाद भी बात वहीं पर आकर रुक गई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप रही. फिर अर्जुन कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म कुत्ते में भी राधिका मदान का एक कैरेक्टर था. लेकिन इस फिल्म से भी राधिका के करियर का सूखा खत्म नहीं हुआ और फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब सरफिरे फिल्म में उन्होंने एक बार फिर अपना काम पूरी इमानदारी के साथ किया है. देखने वाली बात ये होगी कि उनकी ये ईमानदारी क्या रंग लाती है.
अब बड़े सुपरस्टार का सहारा
सच कहा जाए तो इरफान खान की फिल्म जब आई थी उस दौरान पैनडेमिक पीरियड था और इस वजह से फिल्म की कमाई में असर दिखा था. लेकिन इस बार अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार संग राधिका की फिल्म आई है. स्क्रीन दोनों ने बराबर शेयर की है और एक्टिंग में भी दोनों के दम है. कहानी पसंद की जा रही है और इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ भी मिल रहा है. उधर अक्षय के सामने खड़ी कमल हासन की इंडियन 2 को ज्यादा अच्छे व्यूज नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में इसका फायदा डायरेक्ट अक्षय कुमार को मिल सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या अक्षय कुमार की इस फिल्म से राधिका मदान का फ्लॉप का सूखा खत्म होगा और क्या वे अपने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म दे पाएंगी.