12 साल में 6 फ्लॉप, पत्नी का भी साथ काम ना आया, 10 साल से हिट के इंतजार में सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा को करण जौहर की फिल्म से पहचान मिली. अपनी फिल्मों में अच्छी स्टार कास्ट मिली. अच्छी स्टोरी भी मिली. लेकिन इसके बाद भी उनकी फिल्म फैंस को कुछ खास रास नहीं आईं. तभी तो एक्टर पिछले 10 साल से इस एक चीज के लिए तड़प रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम पहली बार तब सुनाई पड़ा जब करण जौहर साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर लेकर आ रहे थे. फिल्म के जरिए, सिद्धार्थ एक एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे थे. फिल्म आई और खूब चली. वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा रातोंरात स्टार बन गए. इसी फिल्म से आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया. आज ये तीनों कलाकार इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में लगे हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अभिमान्यु सिंह आज 39 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर आइये डालते हैं उनके करियर पर एक नजर.

शाहरुख की फिल्म से करियर शुरू

सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर सही मायने में साल 2010 में ही शुरू हो गया था. वे शाहरुख की फिल्म माए नेम इज खान के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद उन्होंने आलिया भट्ट के अपोजिट स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना करियर शुरू किया. फिल्म में वे लोगों के दिलों में छाप छोड़ने में कामियाब रहे.

रोमांटिक अंदाज नहीं चला

एक्टर ने इसके बाद कुछ रोमांटिक फिल्में कीं. इन फिल्मों में हंसी तो फंसी, बार बार देखो, एक विलेन, कपूर एंड सन्स जैसी फिल्में आती हैं. इन फिल्मों में से सिर्फ एक विलेन ही ऐसी फिल्म थी जो चली और फैंस को पसंद आई. ये फिल्म हिट रही थी. हालांकि वो बात अलग है कि इस फिल्म में एक आकर्षण का केंद्र तो रितेश देशमुख भी थे. वे फिल्म में विलेन बने थे.

12 साल में 6 फ्लॉप

एक्टर को इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक वे अपने दम पर फिल्में नहीं चला पाए हैं. यहां तक कि उनकी वाइफ कियारा आडवाणी भी इसमें उनकी हेल्प नहीं कर सकीं. दोनों शेरशाह फिल्म का हिस्सा थे लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई थी.

10 साल से इस एक चीज का इंतजार

एक्टर का तगड़ा फैन फॉलोइंग बेस है. लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी खास है. इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन इसके बाद भी एक्टर पिछले 10 साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके हैं. उनकी फिल्म कपूर एंड सन्स सेमी हिट गई थी लेकिन एक तरह से वो मल्टीस्टारर फिल्म थी. अब देखने वाली बात ये होगी कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म को सफलता की मुहर कब लगती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *