गोवा में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी ने छोड़ा देश… साल भर में 15 फीसदी बढ़ा क्राइम का ग्राफ

गोवा में एक विदेशी टूरिस्ट की 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, नॉर्थ गोवा में रूसी बच्चों के लिए चलाए रात्रि कालीन अध्ययन शिविर चलाने वाले शख्स ने 4 फरवरी की रात 6 साल की बच्ची को ही अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भारत से फरार हो गया है. आरोपी रूस का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस अब आरोपी तक पहुंचने के लिए रसियन एम्बेसी से मदद ले रही है.

घटना का खुलासा तब हुआ बच्ची ने घटना के बारे में अपने परिवार को बताया. बच्ची की बातें सुनकर परिवार वाले भी हैरान-परेशान हो गए. आनन-फानन में उन्होंने तत्काल गोवा पुलिस की महिला एवं बाल संरक्षण इकाई से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376 और जीसी एक्ट की धारा 8 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4,8 के तहत केस दर्ज कराई. केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है. जांच में पता चला है कि आरोपी गोवा से फरार हो चुका है.

विदेशी नागरिकों के बच्चों के लिए शिविर चलाता था आरोपी

गोवा पुलिस इस मामले में स्पष्ट खुलकर बोलने को तैयार नही है, लेकिन उनके अनुसार आरोपी की पहचान इलिया वासुलेव के रूप में हुई है, जो गोवा में ज्यादातर विदेशी नागरिकों के बच्चों के लिए ऐसे अध्ययन शिविर आयोजित करता रहा है. पुलिस अब एंबेसी के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी करने की तैयारी में है. इसके लिए गोवा पुलिस रशियन अथॉरिटी की मदद ले रही है.

गोवा हमेशा से विदेशी टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है, ऐसे में इस घटना के बाद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हाल ही में नॉर्थ गोवा के एसपी और उनके डिप्टी का तबादला भी कर दिया गया. उसके बाद पूर्ण रूप से किसी एसपी की नियुक्ति नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक, एडिशनल चार्ज किसी दूसरे अधिकारी को दी गई है.

रिपोर्ट में दावा- बिगड़ रहा राज्य का लॉ एंड ऑर्डर

वही, इस घटना के बाद ही गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी ने महिला टूरिस्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. गोवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने साल 2023 में किए एक सर्वे में दावा किया था कि 42 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ रहा है. इसका सीधे तौर पर असर राज्य के टूरिज्म पर हो रहा है.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के मुताबिक, साल 2020 और 2021 में टूरिस्ट से जुड़े क्राइम में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यह भी दावा है की फिलहाल की तुलना अगर कोविड के पहले के वर्षों से की जाए तो पहले की अपेक्षा टूरिस्टों की संख्या में 12 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली है. दावा है की गिरावट की वजह से लॉ एंड ऑर्डर के चलते विपक्ष ये सवाल उठा रहा है की गोवा क्या अब सेफ टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं रह गया? टूरिस्ट की कमी के चलते इसका सीधा असर स्थानीय लोगों पर पड़ता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *