60 किलोमीटर रेंज के साथ Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

चीनी टेक दिग्गज Xiaomi ने यूरोप में Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max लॉन्च किया है। इस साल की शुरुआत में पेश किया गया स्लीक फोल्डेबल स्कूटर, एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन प्रदान करता है। यहां हम आपको Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max की कीमत

Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max को वर्तमान में जर्मनी में MediaMarkt पर €599.99 (लगभग 53,967 रुपये) में देखा गया, हालांकि यह फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य देशों के बाजारों में कब आएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max के फीचर्स

Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max में पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड पेश किए हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस को बेहतर करते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 960W पीक पावर मोटर है, जो तीन-स्पीड सेटिंग्स और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max एक ज्यादा पावरफुल 400W मोटर का दावा करता है। Scooter 4 Pro Max में 10.2 एएच की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 60 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है। यानी कि रात भर चार्ज करके स्कूटर को पर्यावरण-अनुकूल इस्तेमाल किया जा सकता है।

Scooter 4 Pro Max में डायरेक्शन इंडीकेटर, ई-एबीएस, ड्रम ब्रेक और फ्रंट/रियर में 10 इंच टायर जैसे फीचर्स की बदौलत राइडर्स आसानी से नेविगेट कर सकते हैं। फ्रंट में ड्यूल सिलेंडर सस्पेंशन दिए गए हैं जो कि कठिन रास्तों में मददगार साबित होते हैं। यह कॉम्बिनेशन कंफर्ट बढ़ाने के साथ बेहतर साइड भी प्रदान करता है। मॉडल का वजन 21.3 किलोग्राम है, इसका थोड़ा बड़ा और भारी फ्रेम स्टेबिलिटी प्रदान करता है जो कि इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर विकल्प बनाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *