60 हजार रुपये वापस मांगने पर मकान मालिक ने कहा- जो करना है वो करो, बंदे ने ऐसा सबक सिखाया कि हमेशा याद रखेगा
मुंबई में एक मकान मालिक को किराएदार को रिफंड वापस करने से इंकार करना महंगा पड़ गया। दरअसल पेशे से कॉमेडियन शख्स ने पूरा मामला सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से मदद मांगी और इसके बाद मुंबई पुलिस में शिकायत की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मकान मालिक ने डिपॉजिट के 60 हजार रुपये शख्स को वापस लौटा दिए।
कश्यप स्वरूप नामक हैंडल से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर वॉट्सएप चैटिंग के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए बताया कि मुंबई में फ्लैट के मालिक ने लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले ही उससे अपना फ्लैट खाली करा लिया। शख्स ने बताया कि मालिक ने फ्लैट खाली करने के बाद उसे 60,000 रुपये डिपॉजिट राशि वापस करने का वादा किया था। लेकिन फ्लैट की चाबियां सौंपने के बाद, उसने उसका कॉल उठाना बंद कर दिया और डिपॉजिट के 60 हजार रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया।
शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा- मेरे मकान मालिक ने मुझसे लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले अपना घर खाली करने के लिए कहा। घर खाली करने के बावजूद उन्होंने अभी तक मेरा सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट का 60 परसेंट वापस नहीं किया है। क्या कोई वकील है, जो बाकी रकम वसूलने में मदद कर सकता है? वह मेरे कॉल और मैसेज उठाने से बच रहा है। वॉट्सएप स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि मकान मालिक डिपॉजिट लौटाने से इंकार करते हुए कहता है