60 साल नहीं…अब 50 की उम्र से मिलेगी पेंशन, जानें आपके घर के पास किस दिन लगेगा कैंप
वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत देवघर जिला के सभी प्रखंडों में आज से तीन दिनों का शिविर लगाया जाएगा. पहले जो पेंशन का लाभ उठाने की उम्र सीमा थी वह 60 साल थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत इस शिविर में 50 साल की महिला सहित एसटी एससी पुरुषों को भी लाभ दिया जाएगा.
20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक दोपहर के 12 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक इस शिविर का आयोजन हर प्रखंडों में किया जाएगा. इस पेंशन का लाभ उठाने के लिए आवेदक को क्या-क्या दस्तावेज ले जाने हैं. किस-किस तारीख में कौन-कौन से प्रखंड में शिविर लगेंगे जानते हैं हम इस खबर से?
देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले की महिलाएं समेत अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. वहीं इस योजना का लाभ पाने के लिए व्यक्ति को वोटर आईडी कार्ड, पुरुष आवेदक जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता एवं अपना अपना फोटो लाना होगा.