600 करोड़ कमाने वाली पहली हिन्दी फिल्म कैसे बन गई Stree 2? 6 प्वाइंट में समझिए

ऐसा कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए. हालांकि, कई बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बन जाते हैं, जिन्हें चाहकर भी नहीं तोड़ा जा सकता है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने एक ऐसा ही रिकॉर्ड बना दिया है. वो रिकॉर्ड है हिंदी भाषा में 600 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म होने का. जी हां, ‘स्त्री 2’ हिंदी में 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है.
यूं तो बॉलीवुड की कई फिल्मों ने अब तक दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. लेकिन कोई भी फिल्म अब तक हिंदी में 600 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई थी. न ये कारनामा अब तक शाहरुख खान कर पाए थे, न सलमान और न ही आमिर खान. बीते साल रिलीज हुई शाहरुख की जवान हिंदी में 582.31 करोड़ तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में चलिए आज 6 प्वाइंट्स के जरिए समझने की कोशिश करते हैं कि जो कोई नहीं कर पाया वो श्रद्धा कपूर ने कैसे कर दिखाया.
दमदार स्टारास्ट
अगर कोई भी फिल्म सफल होती है तो मेकर्स के साथ-साथ उसका क्रेडिट स्टारकास्ट को भी मिलता है. और मिलना भी चाहिए, क्योंकि पर्दे पर स्टार्स ही होते हैं, जो अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के ऊपर फिल्म का खुमार छोड़ देते हैं. ‘स्त्री 2’ में भी ये मामला फिट बैठता है. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक सितारे दिखे, जिन्होंने लोगों को खूब एंटरेटन किया. और ऐसा एंटरटेन किया कि हर तरफ फिल्म की चर्चा होने लगी. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार इस फिल्म में दिखे. वहीं तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार और वरुण धवन को भी कैमियो रोल में दिखाया गया.
हॉरर कॉमेडी
आज कल ज्यादातर एक्शन फिल्में बन रही हैं. कुछ फिल्में हिट हो रही हैं तो कुछ फ्लॉप. ऐसे में अमर कौशिक ने हॉरर कॉमेडी फिल्म लाकर लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींच लिया. इस फिल्म ने लोगों को हंसाया भी और डराया भी. यानी फिल्म ने लोगों को फुल एंटरटेन किया. और जब कोई फिल्म ऑडियंस को एंटरटेन करती है तो ऐसे में उसका हिट होना तो पक्का हो जाता है.
मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा
अगर कोई भी फिल्म किसी यूनिवर्स का हिस्सा बन जाती है तो उस फिल्म को लेकर इस कदर का हाईप बन जाता है कि फिर वो फिल्म बंपर कमाई कर लेती है. उदाहरण के लिए आप YRF स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में देख सकते हैं. चाहे फिर वो ‘टाइगर’ के तीनों पार्ट हों, ‘वॉर’ हो या फिर ‘पठान’, सभी ने छप्परफाड़ कमाई की थी. ‘स्त्री 2’ भी यूनिवर्स का हिस्सा है. यूनिवर्स का नाम- मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स है. इस यूनिवर्स का हिस्सा होने की वजह से भी फिल्म को फायदा मिला और इतिहास रच गया. ‘स्त्री’ का पहला पार्ट, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा है.
फैन्स का रिव्यू और क्रेज
‘स्त्री 2’ का पिछले 6 सालों से इंतजार हो रहा था. पहला पार्ट साल 2018 में आया था. इतने सालों तक इंतजार चलने के बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो फैन्स के बीच इस फिल्म का ऐसा क्रेज दिखा, इस फिल्म को इतने शानदार रिव्यू मिले कि फिल्म को लेकर हाईप बढ़ता ही चला गया. जिन्होंने पहला पार्ट नहीं देखा था उनके अंदर भी ये जानने की उत्सुकता हो गई कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है, जो इतना क्रेज बना हुआ है. बस, फिर क्या फिल्म 600 करोड़ तक पहुंच गई
फैन्स के साथ जुड़ाव
सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 93.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जानी वाली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं. श्रद्धा की एक खास बात है कि वो इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. वो अपने पोस्ट के साथ-साथ दूसरे लोगों के पोस्ट पर भी जाकर कमेंट सेक्शन में फैन्स के साथ बातचीत करती रहती हैं. श्रद्धा की ये आदत उनकी सादगी दिखाती है. फैन्स के साथ उनका जुड़ाव भी ‘स्त्री 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने में काम आया.
दूसरा बेस्ट ऑप्शन नहीं था
‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई. उसी दिन अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हुई थी. हालांकि, इन दोनों फिल्मों को फैन्स ने पहले ही दिन नकार दिया था. उसके बाद लोगों के पास एकमात्र ऑप्शन ‘स्त्री 2’ ही था. इसके टक्कर में कोई दूसरी फिल्म नहीं थी. वहीं इन कुछ प्वाइंट्स के जरिए श्रद्धा की फिल्म ने 600 करोड़ का सफर तय कर लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *