6,6,6,6,6,6,6…’ ऋषभ पंत नाम का आया तूफ़ान, गेंदबाजों की कुटाई कर मात्र 21 में गेंदों में ठोक डाले 94 रन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें आखिरी बार साल 2022 दिसम्बर में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने कई अन्य खिलाड़ियों को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में चुना लेकिन कोई भी खिलाड़ी उन मानकों को नहीं छू पाया जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए खुद के नाम स्थापित किए थे।
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के समर्थकों के द्वारा, एक ऐसी ही पारी का जिक्र किया जा रहा है जिसके अंदर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बहुत ही आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने हर एक गेंदबाज की खूब पिटाई की थी। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के द्वारा खेली गई जिस पारी के बारे में जिक्र किया जा रहा है वो पारी उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली थी और कहा जाता है कि, इसी पारी की बदौलत ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया में मौका दिया गया था।
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महज थोड़े समय के अंदर हो टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को उस पारी के बारे में पता नहीं होगा जिसकी मदद से ऋषभ को टीम इंडिया में जगह मिली थी।
दरअसल बात यह है कि, साल 2018 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बहुत ही आक्रमक अंदाज के साथ बल्लेबाजी की थी। इस मैच में ऋषभ पंत ने महज 93 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए थे और इस दौरान ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 145.16 का रहा है।
वनडे में कुछ ऐसा है Rishabh Pant का रिकॉर्ड
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वनडे करियर के बारे में तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 30 मैचों की 26 पारियों में 34.60 की औसत और 106.65 के स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए हैं। वनडे करियर में ऋषभ पंत के बल्ले से 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियाँ भी निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125* रन है।