72 घंटे भारी… पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, टीम इंडिया के साथ खड़े हुए ये देश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब मुश्किल में फंसता दिख रहा है. उसके लिए आने वाले 72 घंटे भारी रहने वाले हैं. वो इसलिए क्योंकि उन 72 घंटों में उससे अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है. अब सवाल है कि 72 घंटों में ऐसा क्या होने वाला है? तो इस दौरान श्रीलंका में ICC के सभी अहम बैठक होगी, जिसमें इस बात पर आधिकारिक मुहर लगती दिख सकती है कि पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं कर सकता है. ICC के इस फैसले की वजह एक तो भारत का पाकिस्तान में नहीं खेलना है ही, दूसरी वजह ये भी है इसे लेकर भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड से समर्थन मिलने की भी खबर है.
पाकिस्तान से छिन सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
दैनिक भास्कर ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि BCCI की जमीं धाक के चलते पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिननी तय लग रही है. उसने लिखा कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ना होकर दुबई या श्रीलंका में हो सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 19 से 22 जुलाई के बीच चलने वाली ICC की बैठक में टूर्नामेंट के नए वेन्यू का ऐलान महज औपचारिकता हो सकती है.
टीम इंडिया के साथ खड़े ये देश
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत पहले ही पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर चुका है. भारत के इस फैसले को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े क्रिकेट बोर्डों का समर्थन हासिल है. ICC मीटिंग में भारत के पाकिस्तान में ना खेलने के फैसले और वेन्यू बदलने को दूसरे देशों का भी फुल सपोर्ट मिल सकता है. इसकी एक बड़ी वजह है आईपीएल , जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी ना सिर्फ खेलते हैं बल्कि यहां से मोटी कमाई भी करते हैं.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से हुई बातचीत के आधार पर दैनिक भास्कर ने लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अंतिम फैसला ICC बैठक में लिया जाएगा. अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. वहीं श्रीलंकाई खेल मंत्री ने भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने के फैसले पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *