UAE में बारिश का 75 सालों का टूटा रिकॉर्ड, अल ऐन में 24 घंटे में 254 मिमी बारिश, देखें वीडियो
UaeRain breaks records of 75 years: राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मंगलवार को 75 वर्षों का बारिश का रिकॉर्ड टूटा है। मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार यहां 1949 में हुई बारिश के बाद 2024 में सबसे अधिक बारिश हुई है।
वैज्ञानिकों ने आंकड़ा बताते हुए कहा कि अल ऐन में बीते 24 घंटे में करीब 254 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दो साल की औसत बारिश के बराबर
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अल ऐन में हुई बारिश लगभग दो साल की औसत बारिश के बराबर है। बता दें यूएई, अल ऐन, दुबई में सोमवार और मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई है। जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं। यहां उड़ानें और ट्रैफिक बाधित है। सोशल मीडिया पर जमकर इसकी वीडियो वायरल हो रही हैं।
खराब मौसम को देखते हुए बुधवार को यूएई के सभी स्कूल बंद रहे।
दुबई, ओमान और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि यह क्लाउड सीडिंग के चलते ऐसा हुआ है।
क्लाउड सीडिंग या कृत्रिम बारिश में वैज्ञानिक आसमान में सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आइस और नमक को बादलों में छोड़ते हैं।