7th Pay Commission: दिल्ली सरकार के इन कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के जारी हुए आदेश
दिल्ली सरकार में कुक के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ देने के निर्देश उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिए हैं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को हाईकोर्ट के उस निर्देश का पालन करने के लिए कहा है.
जिसमें कुक के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए कहा गया था। लगभग 10 वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्यरत यह कुक कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सातवें वेतन आयोग के लाभ की मांग को लेकर वर्ष 2014 में कुक का काम कर रहे कर्मचारियों ने कैट (केन्द्रीय प्रशासनिक पंचाट) में याचिका दायर की थी।
वर्ष 2016 में कैट ने उनके हक में निर्णय दिया था। लेकिन दिल्ली सरकार इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट ने भी सुनवाई के बाद जनवरी 2023 में इन कर्मचारियों के हक में फैसला दिया था।
इस आदेश में उन्हें मई 2014 से इसका लाभ देने के लिए कहा गया था। लेकिन एक साल तक दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं किया। इस मामले में हाईकोर्ट की अवमानना से बचने के लिए एक साल बाद फाइल उपराज्यपाल को भेजी गई थी।
इसे मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने 15 दिनों के भीतर कानूनी विवाद में आये खर्च का आंकलन करने एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि जो काम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जा सकता था, उसके लिए बेवजह 10 वर्षों तक कानूनी लड़ाई लड़ी गई। उन्होंने विभाग को कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी है।