83 हजार करोड़ और 25 हजार टॉवर नहीं, BSNL के इस प्लान से सहमे टेलीकॉम इंडस्ट्री के ‘महाबली’!

जब से टेलीकॉम इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ में इजाफा किया है. उसके बाद से देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की काफी चर्चा शुरू हो गई है. ये चर्चा कंपनी के सस्ते टैरिफ प्लान की वजह से हो रही है. जिसकी वजह से कई यूजर्स दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से स्विच कर बीएसएनएल की ओर मूव भी कर चुके हैं.
अगर बात जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की करें तो उन्हें बीएसएनएल के 83 हजार करोड़ रुपए के रिवाइवल फंड या 25 हजार टॉवर जो मार्च के अंत तक एक लाख के करीब हो जाएंगे से चिंता नहीं है, बल्कि इन कंपनियों को बीएसएनएल के 397 रुपए के प्लान से सबसे ज्यादा घबराहट हो रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीएसएनएल की ओर से ऐसा कौन सा प्लान लॉन्च कर दिया है जिसकी वजह से टेलीकॉम इंडस्ट्री के ‘महाबलियों’ के माथे पर बल पड़ गए हैं.
ये है BSNL का धांसू प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ में इजाफा करने के बाद बीएसएनएल की ओर से एक ऐसा प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी वजह से जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की हालत खराब हो गई है. इस प्लान की कीमत 397 रुपए है. जिसकी वैलिडिटी 150 दिन यानी 5 महीने की है. इस प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ डाटा और फ्री कॉलिंग भी मिल रही है. प्लान की डिटेल में जाए तो पता चलता है कि पहले 30 दिनों के लिए किसी नंबर पर अनलीमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके बाद यूजर को बाकी 150 दिनों के फी इनकमिंग कॉलिंग की सविधा है. इसके अलावा इस प्लान में पहले महीने में रोल 2 जीडी डाटा फ्री मिलेगा. इसके बाद 40 केबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलना जारी रहेगा. बीएसएनएल का ये प्लान जियो और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. जानकारों की मानें तो इस प्लान को उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जो दूसरे सिम का भी इस्तेमाल करते हैं. साथ ही जो लोग सस्ता प्लान चाहते हैं.
जियो और एयरटेल को मिलेगी टक्कर
सरकारी टेलीकॉम कंपनी की ओर से उठाया गया ये कदम टेलीकॉम मार्केट में बाकी कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है. जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ में इजाफा किया है, तब से बीएसएनएल के यूजर्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब जब बीएसएनएल ने अपने नए प्लान को लॉन्च किया है तब से प्राइवेट कंपनियों के सामने और ज्यादा मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. बीएसएनएन देश के तमाम शहरों में 4जी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी की ओर से देश के अलग—अलग शहरों में 25 हजार से ज्यादा टॉवर खड़े कर दिए हैं. जिन्हें मार्च 2025 तक एक लाख पहुंचाना है. साथ ही सरकार ने कंपनी के रिवाइवल के लिए इस साल 83 हजार करोड़ रुपए का बजट भी सेंक्शन कर दिया है.
MTNL के साथ हुई डील
इसके अलावा देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एमटीएनएल के साथ भी बड़ी डील कर ली है. जिसके बाद बीएसएलएन दिल्ली और मुंबई में 4जी सर्विस शुरू कर सकेगा. खास बात तो ये है कि दोनों ही सरकारी कंपनियों की ओर से 4जी सर्विस काफी देर बाद शुरू करने जा रहे हैं, ऐसे में यह कदम रणनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. बीएसएनएल जैसे-जैसे इस किफायती और मजबूत प्लान के साथ आगे बढ़ रही है, इससे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को बड़ी चुनौती मिलेगी. साथ ही सस्ते प्लान को लेकर कंपनियों में कड़ा कंपिटिशन देखने को मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *