83,000 करोड़ की डील, 2 साल से सिर्फ चर्चा, अब सौदा रद्द होने की कगार पर, जानिए क्यों?
ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स के मर्जर की डील खतरे में पड़ गई है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट में न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के हवाले से बताया गया kf इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा, सोनी ग्रुप कॉर्प, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ अपनी भारतीय इकाई के विलय समझौते को रद्द करने की योजना बना रहा है. दरअसल 10 बिलियन डॉलर यानी 83,000 करोड़ से ज्यादा की इस डील पर पिछले 2 साल से चर्चा जारी है.
जापान का सोनी कॉर्पोरेशन इस बात पर गतिरोध के कारण डील को रद्द करने पर विचार कर रहा है कि क्या ज़ी के सीईओ पुनीत गोयनका, मर्ज यूनिट को लीड करेंगे. नाम नहीं बताने की शर्त पर सूत्रों ने यह बात कही.
2021 से जारी है मर्जर पर चर्चा
2021 में दोनों कंपनियों के बीच मर्जर को लेकर हुए एग्रीमेंट में यह कहा गया था कि गोयनका नई कंपनी का नेतृत्व करेंगे, लेकिन सोनी अब नियामक जांच के बीच उन्हें सीईओ के रूप में नहीं देखना चाहता है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों में से एक ने कहा कि सोनी ने इस डील को क्लोज करने के लिए 20 जनवरी की टाइम लाइन से पहले समाप्ति नोटिस दाखिल करने की योजना बनाई है.
इसमें कहा गया है कि विलय के लिए आवश्यक कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया गया है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति के अनुसार, गोयनका पिछले कुछ हफ्तों में हुई कई मीटिंग के दौरान, विलय की गई इकाई का नेतृत्व करने की अपनी इच्छा पर कायम हैं, जिसे लेकर एग्रीमेंट में शुरुआत में सहमति बनी थी. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच अभी भी चर्चा जारी है और समय सीमा से पहले भी कोई समाधान निकल सकता है. हालांकि, इस पूरे मामले और इसे लेकर जारी इन अटकलों पर सोनी और ज़ी के प्रतिनिधियों ने प्रतिक्रिया मांगने वाले ईमेल और फोन कॉल का कोई जवाब नहीं दिया.