9 अगस्त को राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ की फिल्म पर कुछ बड़ा होने वाला है!

एस.एस राजामौली और महेश बाबू अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. RRR की सफलता के बाद से ही राजामौली इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस जंगल एडवेंचर फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं. साल की शुरुआत में उनकी एक पिक्चर आई थी- ‘गुंटूर कारम’. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. पिक्चर फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. इसी बीच खबर आई कि, महेश बाबू के बर्थडे पर मेकर्स कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. 9 अगस्त को उनका जन्मदिन है.
हाल ही में Cinejosh डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, 9 अगस्त को प्रोड्यूसर्स एक कॉन्सेप्ट वीडियो जारी करेंगे. जो इस प्रोजेक्ट को एक अलग विजन देगा. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है. बीते दिनों पता लगा था कि पिक्चर में इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इसलान की एंट्री हो गई है. वहीं दीपिका पादुकोण भी फिल्म से जुड़ गईं है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.
राजामौली की फिल्म पर क्या अपडेट आ गया?
हालांकि, इस अपडेट को सुनने के बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. इस तीन पार्ट वाली फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में होंगी. वहीं उनके साथ दो और सुपरस्टार्स फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. दरअसल राजामौली फिल्म को Trilogy बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं, संगीत माइस्ट्रो M.M. Keeravani, जिन्होंने पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के लिए राजामौली के साथ काम किया था. ऐसा पता लगा कि, इस फिल्म के लिए म्यूजिक काम काम अगस्त तक शुरू हो जाएगा.
इस रिपोर्ट से यह भी पता लगा है कि, फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी सितंबर में शुरू होगी. फिलहाल महेश बाबू वर्कशॉप अटेंड कर रहे हैं. वहीं, एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में सेट का निर्माण किया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *