9 विकेट… MLC 2024 में ट्रेंट बोल्ट की धूम, बर्थडे पर मचाया तहलका, IPL से 107 करोड़ कमाने वाला खिलाड़ी भी बना ‘बेचारा’

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 22 जुलाई को 35 साल के हो गए. अपने 35वें जन्मदिन का जश्न उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर परफॉर्म कर मनाया. अब एक खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी? ट्रेंट बोल्ट ने अपने 35वें बर्थडे पर अमेरिका में खेली जा रही T20 लीग में गेंदों से आग उगली है. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में ऐसी घातक गेंदबाजी की उनके सामने आया IPL से 107 करोड़ से भी ज्यादा कमाने वाला खिलाड़ी भी बेचारा बन गया.
IPL से 107 करोड़ कमाने वाले पर ट्रेंट बोल्ट की गाज!
मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC 2024 में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ मुकाबले में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की. सुनील नरेन और जेसन रॉय बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन, इससे पहले कि ये जोड़ी खतरा बनती, बर्थडे बॉय ट्रेंट बोल्ट ने अपना काम कर दिया. उन्होंने नई गेंद से अपने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर IPL से 107 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुके सुनील नरेन का विकेट लिया, जो कि MLC 2024 की पिच पर बोल्ट का ओवरऑल 8वां शिकार रहा.
सुनील नरेन फिर नहीं चले, ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने
सुनील नरेन ने IPL से 107 करोड़ से भी ज्यादा रुपये सिर्फ एक फ्रेंचाईजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलकर कमाए हैं. IPL से ये कमाई उन्होंने KKR के लिए एक दशक से भी ज्यादा वक्त से खेलते हुए की है. MLC 2024 में भी वो शाहरुख खान की ही टीम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं, जहां फिलहाल उनका बल्ला बुरी तरह से खामोश है. लगातार 5 पारियों की नाकामी के बाद उम्मीद थी कि छठी इनिंग में वो विस्फोट करेंगे लेकिन बर्थडे बॉय ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें फिर से बेचारा बना दिया. नतीजा ये है कि MLC 2024 में 6 पारियों के बाद सुनील नरेन के 30 रन भी नहीं बने हैं.
बोल्ट ने बर्थडे पर किया 9वां शिकार, बने सबसे सफल गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट, सुनील नरेन का शिकार कर चुके थे. लेकिन, अभी उनकी प्यास बुझी नहीं थी. अपने बाकी के 2 ओवर जब वो डालने आए तो उन्होंने कॉर्ने ड्राई को आउट किया और इसी के साथ MLC 2024 में खुद के 9वें शिकार की स्क्रिप्ट लिखी. MLC 2024 में अब तक खेले 6 मैचों में 9 विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट अपनी टीम मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *