9 साल में 99 प्रतिशत फिल्में FLOP, कंगना रनौत के लिए ‘इमरजेंसी’ का हिट होना क्यों जरूरी?

कभी ‘तनु वेड्स मनु’ की तनु बनकर तो कभी ‘कृष 3’ की काया बनकर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाली कंगना रनौत अब भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में पर्दे पर आ रही हैं. साल 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर वो ‘इमरजेंसी’ नाम की एक फिल्म ला रही हैं. अभिनय के साथ-साथ कंगना ने इस पिक्चर को डायरेक्ट भी किया है. ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रिलीज से पहले ये फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. ज्यादा सुर्खियों में इसलिए, क्योंकि इस पिक्चर पर विवाद शुरू हो गया है. पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग हो रही है. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई है, जिसमें कहा गया कि इस फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है. कंगना को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. यानी फिल्म के खिलाफ मामला गर्माता जा रहा है.
विवाद से फायदा भी नुकसान भी
जब भी किसी फिल्म को लेकर विवाद होता है तो मामला दो तरफ जाता है. पहला ये कि विवाद की वजह से फिल्म का एक तरह से प्रमोशन हो जाता है और फिर लोग उस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं कि आखिर पिक्चर में ऐसा क्या है, जो विवाद हो रहा है. ऐसे में कहीं न कहीं फिल्म की कमाई में इजाफा हो जाता है. दूसरा मामला ये कि विवाद कि वजह से अधिकतर बार फिल्म को फजीहत झेलनी पड़ती है, कंट्रोवर्सी इस कदर बढ़ जाती है कि फिल्म फ्लॉप की ओर चली जाती है.
पहलू दो हैं और सवाल सिर्फ एक कि कंगना की इस फिल्म का हाल क्या होगा? क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट में शुमार हो जाएगी या फिर फ्लॉप होकर कहीं गुमनाम हो जाएगी? इस सवाल का जवाब फिल्म रिलीज होने के बाद ही मिलेगा. लेकिन एक बात है, जो पहले से साफ है, वो ये है कि इस पिक्चर का कंगना के लिए हिट होना काफी जरूरी है.
ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, इस सवाल का जवाब कंगना के करियर में ही छिपा हुआ है. दरअसल, कंगना ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपना करियर शुरू किया था. फिल्म लोगों को पसंद आई, बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी हुई है. उसके बाद कंगना कई पिक्चर्स में दिखीं. उनमें से कुछ सक्सेसफुल हुईं तो कुछ के ऊफर फ्लॉप का धब्बा लग गया. मिला-जुलाकर मामला लगभग ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन फिर 2015 से उनके करियर ने ऐसी करवट ली कि फिर मामला ठीक-ठाक से नीचे चला गया.
कंगना आखिरी सुपरहिट फिल्म
अगर आप कंगना के करियर में नजर डालें तो आपको समझ आएगा कि 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ उनकी आखिरी सफल फिल्म है. ये पिक्चर सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद उनकी 10 फिल्में बड़े पर्दे पर लगीं, लेकिन 10 में से 9 फ्लॉप साबित हुईं. और जो एक पिक्चर बच गई, वो भी हिट नहीं थी, वो एवरेज हुई थी. यानी ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के बाद उनकी जितनी फिल्में रिलीज हुईं, उनमें से 99 प्रतिशत को फ्लॉप का सामना करना पड़ा. अब जरा नीचे उन फ्लॉप फिल्मों को भी देख लीजिए, जिनकी हम बात कर रहे हैं.
पिछले 9 साल रिलीज हुई कंगना की फिल्मों की लिस्ट

आई लव NY (2015)- फ्लॉप
कट्टी बट्टी (2015)- फ्लॉप
रंगून (2017)- फ्लॉप
सिमरन (2017)- फ्लॉप
मणिकर्णिका: द क्वीन झांसी (2019)- एवरेज
जज्मेंटल है क्या (2019)- फ्लॉप
पंगा (2020)- फ्लॉप
थलाईवी (2021)- फ्लॉप
धाकड़ (2022)- डिजास्टर
तेजस (2023)- डिजास्टर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *