90% लोग नहीं जानते प्याज में पाए जाने वाले इस 1 चीज के बारे में! जानें इस सब्जी को खाने का सबसे बड़ा कारण
प्याज क्यों खाते हैं आप? ये सवाल पूछ लें तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि बोलें क्या! दरअसल, अधिकतर लोग ये नहीं जानते कि प्याज खाने के पीछे असली कारण क्या है। प्याज में ऐसा क्या है जो कि आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। तो, प्याज में कई ऐसे विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कि आपकी सेहत के लिए कारगर तरीके से काम करते हैं। ये न सिर्फ आपके इम्यून सेल्स को बढ़ावा देते हैं बल्कि, ये शरीर को कई रोगों से बचाव में मदद करते हैं। इसके अलावा भी प्याज खाने के फायदे (onion benefits for health) कई हैं।
90% लोग नहीं जानते प्याज में पाए जाने वाले इस 1 चीज के बारे में
प्याज में सल्फर (Sulphur in onion) होता है और ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते। अब आप सोच रहे होंगे कि सल्फर क्या करता है हमारे लिए? तो, बता दें कि प्याज में पाए जाने वाले क्वेरसेटिन, फ्लेवोनोइड्स और एलिसिन जैसे सल्फर कंपाउंड में शरीर में कैंसर कोशिकाओं के विकास में बाधा डालते हैं और इस प्रकार से एंटीकैंसर कंपाउंड हैं। इसमें फेनोलिक यौगिक और सल्फर युक्त यौगिक जैसे थायोसल्फिनेट्स (thiosulfinates) और थायोसल्फोनेट्स ( thiosulfonates) दोनों होते हैं। ये यौगिक प्याज के विशिष्ट स्वाद और सुगंध देते हैं।
प्याज खाने के फायदे
1. दिल के लिए फायदेमंद
प्याज क्वेरसेटिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मददगार है जिससे हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है। कच्चे प्याज का सेवन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने, उच्च रक्तचाप को कम करने और हृदय रोग के खतरे को रोकने में मददगार है। इसके अलावा, इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-कोलेस्ट्रॉल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि दिल के लिए अलग-अलग तरीके से फायदेमंद है।
2. विटामिन सी से भरपूर
कच्चा प्याज विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है। विटामिन सी व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ावा देता है जो बैक्टीरिया और वायरस से शरीर की रक्षा करती हैं, जिससे सर्दी और फ्लू जैसी सामान्य बीमारियों से बचाव होता है। तो, इन तमाम वजहों से आपको रोजाना 1 कच्चा प्याज जरूर खाना चाहिए ताकि आपकी सेहत को उसका नुकसान न हो।