90% फोन में आती हैं ये 3 समस्या, नहीं समझ पाते लाग और फिर फूंकने पड़ते हैं हज़ारों रु, आसान है समाधान
फोन आज के समय की एक ज़रूरी चीज़ है. अगर ये न हो तो कितने ज़रूरी काम रुक सकते हैं, उन्हें गिन पाना मुश्किल है. फोन जब नया रहता है तो बहुत स्मूद चलता है और इसे चलाने में मज़ा भी बहुत आता है. लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होता, इसमें कई तरह की समस्याएं आने लगती है. कई बार तो परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि फोन रिपेयरिंग में पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं, या कई मामलों में तो नया फोन खरीदना पड़ता है । फोन में आमतौर पर जो परेशानी आती है, वह ये है कि फोन समय के साथ स्लो होने लगता है, फोन के हीट होने की परेशानी होने लगती है, और बैटरी भी जल्दी-जल्दी ड्रेन होने लगती है.
सबसे पहले बात करें फोन के बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की तो ये समस्या ऐसी है जो ज़्यादातर लोगों को आती हैं. लेकिन इसका हल आसान है.स्क्रीन टाइम को कम करके ही रखें, और अगर आप फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस बहुत ज़्यादा रखते हैं तो भी बैटरी जल्दी ड्रेन होती है. बार-बार कीबोर्ड साउंड और वाइब्रेशन से बैटरी की खपत ज़्यादा होती है. इसलिए इसे ऑफ करके रखें.
फोन हीट होने की समस्या भी बहुत आम है. ये परेशानी फोन के पुराने होने के साथ कई लोगों को आती है. हालांकि ये गर्मी में ऐसा रेगुलर बेसिस पर होता है. फोन को हीट होने से बचाना है कि बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करते रहा करें. इसके अलावा पावर-सेवर मोड पर भी फोन रखने से जल्दी हीट नहीं होता है.एक और जो दिक्कत आती है वह है ये है फोन पुराना होने पर स्लो होने लगता है, और ज़्यादातर लोगों को ये दिक्कत आती है. इसे फिक्स करना काफी आसान है.
अगर आपको लगता है कि धीमा चलने लगा है तो आप कुछ चीज़ों को बदलकर फास्ट कर सकते हैं. फोन में अगर फालतू ऐप्स हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें, कैशे को क्लियर करके भी स्पीड बढ़ाई जा सकती है.