33 गेंद पर 92 रन, 11 ओवर में जीत लिया मैच, IVPL में तूफानी बैटिंग कर रहे भारतीय बैटर, गेल हुए फेल

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) में एक बार फिर तूफानी बैटिंग देखने को मिली. जतिन सक्सेना ने मंगलवार को 33 गेंदों पर 92 रन बनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. यह जतिन सक्सेना और नमन ओझा (23 गेंद पर 49 रन) का ही कमाल था कि छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने तेलंगाना टाइगर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.

तेलंगाना टाइगर्स ने छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने नमन ओझा और जतिन सक्सेना की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 11वें ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. जतिन सक्सेना को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. यह आईवीपीएल का यह 9वां मुकाबला था जो मंगलवार शाम यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया.

पहले बैटिंग करने उतरी तेलंगाना की शुरुआत ठीक थी. लेकिन क्रिस गेल का विकेट गंवाने से टीम को झटका लगा. गेल के विकेट के बाद एसएस भरत कुमार और शैख समीर भी जल्दी आउट हो गए. 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर था 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन. इसके बाद रिकार्डो पॉवेल और मनप्रीत गोनी ने इसके बाद अच्छी साझेदारी की. पॉवेल ने 18 गेंद पर 37 रन और गोनी ने 19 गेंद पर 30 रन बनाए. इन दोनों की पारी को बदौलत तेलंगाना का स्कोर 150 तक पहुंचा.

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के लिए नमन ओझा और जतिन सक्सेना ने बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े. इस पारी में ओझा ने 4 छक्के लगाए तो सक्सेना के बल्ले से 8 छक्के निकले. जब टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे उस वक्त जतिन सक्सेना 92 के स्कोर पर आउट हो गए. वह 8 रन से अपने शतक से भी चूक गए. लेकिन अंत में छत्तीसगढ़ ने 11वें ओवर में यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *