99000 करोड़ का कर्ज, लेनदारों की लंबी लिस्ट, कंपनी ने खड़े किए हाथ, अरबों में खेलने वाली कंपनी का निकला दिवाला
भारत की दिग्गज एडटेक कंपनी बायजू के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अमेरिका में कंपनी की एल्फा यूनिट कोर्ट में दिवालिया होने की गुहार लगाई है. दरअसल इस यूनिट ने डेलावेयर की कोर्ट में चैप्टर 11 के तहत बैंकरप्सी प्रोसिडिंग्स के लिए आवेदन दिया है. इस यूनिट पर 1 से 10 अरब डॉलर तक की देनदारी है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार, BYJU’s की अल्फा यूनिट ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ से 1 अरब डॉलर की रेंज में लिस्ट की है.क्यों दिया अदालत में आवेदनबायजूस की अल्फा यूनिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिमोथी पोहल द्वारा दायर याचिका के अनुसार, अल्फा इंक के पास कर्ज के बारे में अपनी मूल कंपनी के साथ लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. वहीं, लेनदारों की संख्या 100 से 199 के बीच है.
BYJU’s पिछले डेढ़ साल से बुरे आर्थिक दौर से गुजर रही है. बिजनेस चौपट होने और कर्ज बढ़ने से कंपनी की माली हालत लगातार खराब होती जा रही है. कुछ दिनों पहले कंपनी के मौजूदा हालात को देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी एसेट कंपनी ब्लैकरॉक ने बायजू के वैल्युएशन में बड़ी कटौती की. कभी इस कंपनी की कीमत 1,82,000 करोड़ रुपये थी, लेकिन वैल्युएशन में कटौती के बाद कंपनी की वैल्यू घटकर 8200 करोड़ रह गई.
कंपनी में बगावत बढ़ी
वहीं, बायजू ब्रांड के अंतर्गत संचालित होने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 6 निवेशकों ने कंपनी के प्रमुख मुद्दों पर बात करने और संस्थापकों को फर्म पर नियंत्रण से बाहर करने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. ईजीएम नोटिस में नीदरलैंड की निवेश कंपनी प्रोसस के नेतृत्व में निवेशकों ने बकाया शासन, वित्तीय कुप्रबंधन और अनुपालन मुद्दों के समाधान और निदेशक मंडल के पुनर्गठन का अनुरोध किया है.निवेशकों के समूह ने शेयरधारकों को भेजे गए नोटिस में कहा, “ईजीएम में जिन प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है, उनमें बकाया प्रशासन, वित्तीय कुप्रबंधन और अनुपालन मुद्दों के समाधान, निदेशक मंडल के पुनर्गठन का अनुरोध शामिल है ताकि यह अब टी एंड एल के संस्थापकों द्वारा नियंत्रित न हो और कंपनी के नेतृत्व में बदलाव हो सके.