सूर्यकुमार यादव नहीं बनना चाहते कप्तान, सेलेक्टर्स के सामने इस खिलाड़ी का लिया नाम, जानें पूरा मामला

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा खत्म हो गया है. अब भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 18 सितंबर से खेलने उतरेगी. ऐसे में लंबे समय तक भारतीय खिलाड़ियों को कोई इंटनेशनल मैच नहीं खेलना है, जिसके चलते वह घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं. इसमें टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है. इसी बीच सूर्यकुमार यादव एक बड़ा फैसला लिया है, जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है.
सूर्यकुमार यादव ने लिया ये बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई टीम के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं. ये टूर्नामेंट 15 अगस्त से शुरू होने वाला है. सूर्या ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की चयन समिति को अपनी उपलब्धता की जानकारी भी दे दी है. इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. जिसकी कमान फिलहाल सरफराज खान के हाथों में है. बता दें. ये पहला मौका नहीं है, सूर्या जब भी उपलब्ध होते हैं, वह मुंबई की टीम के लिए खेलते हैं.
लेकिन बड़ी खबर ये है कि सूर्यकुमार यादव बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई की टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या ने सेलेक्टर्स के सामने सरफराज खान का समर्थन किया है और उन्हें कप्तान बरकरार रखने की बात कही है. सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलना चाहते हैं. बता दें, सितंबर पर दलीप ट्रॉफी भी खेली जाएगी. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से इस टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने के लिए कहा जा सकता है.
सूर्या की कप्तानी में जीती टी20 सीरीज
टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रही. लेकिन वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना पड़ा. माना जा रहा है कि सूर्या को लंबे समय के लिए टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम
सरफराज खान (कप्तान), दिव्यांश सक्सेना, अमोघ भटकल, अखिल हेरवाडकर, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, नूतन गोयल, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हिमांशु सिंह, धनित राउत, सिल्वेस्टर डिसूजा, जुनैद खान ,हर्ष तन्ना.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *