बांग्लादेश के हालात पर MEA चिंतित, शेख हसीना के भारत में रहने पर कही ये बात
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट के बाद गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मोहम्मद युनुस अंतरिम सरकार की कमान संभालेंगे. वह गुरुवार की शाम को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेंगे. इस बीच, बांग्लादेश की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि वहां स्थिति बदल रही है. खबर है कि आज शाम अंतरिम सरकार शपथ लेगी. एक बार जब ये चीजें हो जाएंगी, तो मैं एक बात पर जोर देना चाहूंगा कि सरकार और भारत के लोगों के लिए, बांग्लादेश के लोगों का हित हमारे दिमाग में सबसे ऊपर है.
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था संभलना और अपने लोगों का ध्यान रखना हर सरकार की जिम्मेदारी है. भारत इसे लेकर चिंतित है. हमारी बातचीत वहां की सरकार से भारतीय उच्चायोग और भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चल रही है. हम आशा करते हैं कि जल्द ही वहां के हालात सुधरे.
शेख हसीना के भारत में रहने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक शेख हसीना के भारत में ही रहने या कहीं और जाने की बात है तो यह फैसला उनको करना है. हमें उनके प्लान के बारे में अभी नहीं पता है.
#WATCH | Delhi: On Bangladesh situation, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “… The situation is evolving. It has been reported that this evening there will be a swearing-in of the interim government. Once, those things take place, I would like to emphasise one thing, for pic.twitter.com/64mvS3NQRm
— ANI (@ANI) August 8, 2024
विदेश मंत्रालय ने TV9 की खबर पर लगाई मुहर
विदेश मंत्रालय ने कहा कि शेख हसीना भारत में रहेंगी या कहीं और जायेंगी यह फैसला शेख़ हसीना करेंगी. टीवी9 ने शेख हसीना को लेकर भारत के प्लान की जानकारी तीन दिन पहले मंगलवार को दे दी थी.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “इस मुद्दे को विदेश मंत्री ने अपने स्वप्रेरणा वक्तव्य में संबोधित किया था. हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए समूहों और संगठनों द्वारा विभिन्न पहल की गई हैं.
अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर कही ये बात
#WATCH | Delhi: On attack on minorities in Bangladesh, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “… This issue was addressed by the EAM in his suo moto statement. We are also monitoring the situation, about the status of the minorities. There are also reports that various pic.twitter.com/RQdJyLaMVJ
— ANI (@ANI) August 8, 2024
उन्होंने कहा कि मैं संसद में विदेश मंत्री द्वारा कही गई बात को दोहराना चाहूंगा, ‘हम इन कदमों का स्वागत करते हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से कानून और व्यवस्था के स्पष्ट रूप से बहाल होने तक हम बहुत चिंतित रहेंगे’… हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि अपने सभी नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करना हर सरकार की जिम्मेदारी है. हम बांग्लादेश में कानून और व्यवस्था की जल्द बहाली की उम्मीद करते हैं. यह देश और पूरे क्षेत्र के हित में है…”