पेरिस ओलंपिक: रितिका हुड्डा की क्वार्टर फाइनल में हार, अब भी ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदें बरकरार
76 किलो कैटेगिरी कुश्ती में महिला पहलवान रितिका हुड्डा को उस वक्त झटका लगा जब वो क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की पहलवान से हार गईं. रितिका ने क्वार्टर फाइनल में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद हार झेली. किर्गिस्तान की वर्ल्ड चैंपियन पहलवान से उनका मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. किर्गिस्तान की पहलवान को जीत मिली क्योंकि आखिरी अंक उसी ने हासिल किया था. रितिका अब भी ब्रॉन्ज मेडल खेल सकती हैं. रितिका को रैपेचाज के जरिए ये मौका मिल सकता है. अगर रितिका को हराने वाली पहलवान फाइनल में पहुंच जाती हैं तो फिर ये खिलाड़ी आपको ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलती दिखेंगी.
इससे पहले रितिका ने हंगरी की पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. रितिका ने पेरिस के अखाड़े में कमाल का प्रदर्शन करते हुए हंगरी की पहलवान को एकतरफा अंदाज में हराया. रितिका इस कैटेगिरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला पहलवान हैं.
भारतीय नौसेना की अफसर हैं रितिका
रोहतक में जन्मीं रितिका भारतीय नौसेना की अफसर हैं. वो चीफ पैटी अफसर के पद पर तैनात हैं. रितिका का करियर ज्यादा लंबा नहीं है ये खिलाड़ी 2022 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में 72 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी. इसके बाद 2023 तिराना में हुई अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2024 में ही एशियन चैंपियनशिप में रितिका ने 72 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
WELL FOUGHT, REETIKA HOODA.
She is just 22 years old and she’s first Olympics, she Qualified for Quarterfinal and she fight hard in QF as well – She’s the future of Indian Wrestling. pic.twitter.com/fQFR4KP9pm
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 10, 2024
रितिका हुड्डा में दम बहुत है
रितिका हुड्डा महज 22 साल की हैं और अपने पहले ही ओलंपिक में उन्होंने पावरफुल परफॉर्मेंस कर सभी को इंप्रेस किया है. वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को भी उनके खिलाफ अंक हासिल करने में बेहद मुश्किल पेश आई. अब उन्हें किस्मत की जरूरत है. वो प्रार्थना करेंगी कि किर्गिस्तान की पहलवान को फाइनल में एंट्री मिले ताकि रितिका रैपेचाज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल खेलें.