शेयर बाजार में तेजी हो न हो ये 9 कंपनियां आपको ऐसे कराती हैं कमाई, दीवाना है इंडिया

शेयर बाजार से पैसा कमाना हर कोई चाहता है, लेकिन सही स्टॉक का चुनाव करने में अक्सर लोग कहीं न् कहीं मिस्टेक कर जाते हैं. जिसकी वजह से उनका पैसा कमाने का सपना अधूरा रह जाता है. आज हम आपको स्टॉक रिटर्न के साथ डिविडेंड से कमाई कराने वाले कुछ स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जो शानदार डिविडेंड देते हैं.
31 मार्च तक की है ये रिपोर्ट
निरलॉन लिमिटेड, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एनएमडीसी, वीएसटी इंडस्ट्रीज, गुजरात पिपावाव पोर्ट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, स्वराज इंजन आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज द्वारा तैयार कंपनियों की लिस्ट में 9 स्टॉक हैं जो 3% और उससे अधिक का डिविडेंड प्रदान करते हैं. आईडीबीआई कैपिटल द्वारा उपयोग किए गए डेटा को 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लिया गया है.
डिविडेंड के रूप में जाना जाने वाला वित्तीय अनुपात किसी कंपनी द्वारा उसके शेयर मूल्य के हिसाब से दिया जाता है. तीन से पांच प्रतिशत डिविडेंड को अनुकूल माना जाता है. हालांकि बाजार की स्थिति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. कई बार कंपनियां 1-2 प्रतिशत ही डिविडेंड देती है. डिविडेंड वाले स्टॉक खरीदते समय निवेशक जिसे सबसे महत्वपूर्ण वजह मानते हैं, वह है डिविडेंड. यह शेयरधारकों को मिलने वाले निवेश पर रिटर्न के लिए बैरोमीटर का काम करता है.
ये है टॉप-5 स्टॉक
निरलॉन लिमिटेड आईडीबीआई कैपिटल की सूची में पहला स्टॉक है जिसने वित्त वर्ष 24 के दौरान 6.1% का डिविडेंड दिया था. निरलॉन द्वारा प्रति शेयर डिविडेंड ₹26.0 रहा है. वहीं कोल इंडिया लिमिटेड निरलॉन से बहुत पीछे नहीं रहा, क्योंकि कोल इंडिया द्वारा प्रति शेयर डिविडेंड ₹24.60 था. हालांकि कोल इंडिया के शेयर मूल्य के संबंध में डिविडेंड प्रतिफल 4.7% रहा था.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आईडीबीआई कैपिटल की सूची में तीसरी कंपनी है, जिसका प्रति शेयर संचयी डिविडेंड ₹13.3 रहा. एनएमडीसी का डिविडेंड भी 3.7% रहा, हालांकि एनएमडीसी द्वारा प्रति शेयर डिविडेंड ₹8.7 रहा है. हालांकि वीएसटी इंडस्ट्रीज सूची में पांचवें स्थान पर रही, लेकिन वीएसटी इंडस्ट्रीज द्वारा 3.5% का डिविडेंड प्रतिफल एनएमडीसी और पावर ग्रिड से बहुत पीछे नहीं है. वीएसटी इंडस्ट्रीज द्वारा प्रति शेयर संचयी डिविडेंड ₹150.0 था.
एचसीएल टेक्नोलॉजीज 3.2% डिविडेंड के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि कंपनी द्वारा वितरित प्रति शेयर संचयी डिविडेंड ₹52.0 रहा. गुजरात पिपावाव पोर्ट, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, स्वराज इंजन 3.1% डिविडेंड के साथ सूची में अगले तीन हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *