क्या होता है कार में CC, BHP और NM का काम? यहां मिलेगी पूरी डिटेल

कार- बाइक हो या कोई भी व्हीकल हो इनमें सबसे जरूरी इंजन होता है. जब कोई व्हीकल खरीदा जाता है तो उसके इंजन का जिक्र आता ही है. लेकिन कई बार इंजन के टेक्निकल पार्ट्स के बारे में पता ही नहीं होता है, जिसकी वजह से नया व्हीकल खरीदने में काफी परेशानी आती है. आपको कार के इंजन में दी गई कुछ जरूरी चीजों के बारे में पता होना जरूरी हा इससे आपको कोई भी बेवकूफ नहीं बना सकेगा. यहां पढ़ें कार के इंजन में CC, BHP, NM और RPM क्या होता है और इनका क्या काम होता है.
क्या है CC का मतलब?
कार या किसी भी व्हीकल में उसकी दिए गए इंजन की कैपेसिटी को सीसी में बताया जाता है. सीसी का पूरा नाम क्यूबिक कैपेसिटी होता है. इसलिए जब भी कोई व्हीकल खरीदते हैं तो ये हमेशा पूछा जाता है कि कितने सीसी का इंजन है? व्हीकल में सीसी जितनी ज्यादा होती है, उसका सिलेंडर भी उतना बड़ा ही देखने को मिलेगा. नॉर्मल सीसी व्हीकल की तुलना में ज्यादा सीसी वाले व्हीकल्स में फ्यूल और हवा की खपत करने की कैपेसिटी ज्यादा होती है. सिलेंडर के अंदर जितनी खाली स्पेस होता है, उतने सीसी का इंजन होता है.
ये है BHP का काम
बीएचपी को ब्रेक हॉर्सपावर कहते हैं, अगर हम इसके कामकी बात करें तो इसका इस्तेमाल इंजन की कैपेसिटी बताने के लिए किया जाता है. छोटी कारों में ज्यादातर 100 से 120 BHP की पावर दी गई होता है, मिड साइज कारों में 120 से 200 BHP की पावर होती है. इसके अलावा सुपर कार या हाई परफॉर्मेंस वाली कारों में ज्यादा बीएचपी की पावर मिलती है. व्हीकल में जितनी ज्यादा बीएचपी होती है उतनी ही तेज स्पीड से चलने की कैपेसिटी होगी.
Nm का फुल फॉर्म और काम
कार में टॉर्क को Nm कहा जाता है, इसका फुल फॉर्म न्यूटन मीटर होता है. साइंस के हिसाब से इसका यूज किसी चीज को घुमाने में लगने वाली पावर होती है. एनएम पता चलता है किसे ये पता चल पाता है कि कार के इंजन में उसे खींचने की कितनी पावर है. जब कार ऑन होती हैं और कार के एक्सेलेरेटर को दबाया जाता है तो उस दौरान एक पावर जेनरेट होती है, इस पावर की मदद से इंजन कार को खींच पाता है. इस दौरान जो हल्का सा झटका लगता है, उसे टार्क कहते हैं.
RPM क्या होता है?
व्हीकल्स में आरपीएम को रेवोल्यूशन पर मिनट कहते हैं. आरपीएम के जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि इंजन में लगा फ्रैकशॉक एक मिनट में कितनी बार घूम रहा है. व्हीकल के इंजन में पिस्टन एक मिनट में कितनी बार मूव करता है ऊपर-नीचे होता है, इसे आरपीएम की तरह देखते हैं. ज्यादा RPM होने से इंजन ज्यादा पावर जेनरेट करेगा. वहीं, इंजन जो भी पावर जेनरेट करेगा, वो गियर के जरिए व्हीकल के टायर्स तक पहुंचती है, जिससे कीर की स्पीड तेज होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *