जम्मू कश्मीर के बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई. कुछ देर तक दोनों के बीज गोली बारी की घटना सामने आई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इलाके में सेना का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके की घेराबंदी कर ऊंचे इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
किश्तवाड़ शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर नवनटु में तैनात सुरक्षाबलों पर शनिवार रात 10 बजे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना ने सुबह तक रुक-रुककर गोलीबारी की. हालांकि हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ. आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सुबह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू कश्मीर के डीजीपी का बयान
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा सांबा के राजपुरा में VDG के सदस्यों से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने बताया कि हम एंटी इन्फिलिट्रेश ग्रेड और मजबूत करेंगे और सरकार का भी इस पर काफी जोर है दिया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों के साथ मुलाकात की इन्होंने अपनी बातें कहीं हमने उनकी सुनी और पहले से जो राबता है उसको और ज्यादा मजबूत बना रहे
दो जवान शहीद
इससे पहले शनिवार को अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के दो जवान बलिदान हो गए और दो नागरिक घायल हो गए. कश्मीर के कोकरनाग में हुए आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने कहा कि इस वक्त ऑपरेशन चल रहा है. 2 जवानों की शहादत हुई है और जल्द ही उन आतंकियों को देर किया जाएगा जो इस इलाके में छुपे हुए हैं. लेकिन दोपहर तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली.
उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ और गुलाबगढ़ दोनों तरफ वाहनों को आने-जाने की इजाजत नहीं मिली है. पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सुबह जांच के दौरान गोलियों के खोके भी बरामद हुए हैं.